टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 9 की कंटेस्टेंट रहीं मंदाना करीनी ने इसी साल जनवरी में अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से कोर्ट मैरिज कर ली थी. शादी को सिर्फ छह महीने हुए हैं कि उन्होंने अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है.
बता दें कि मंदाना ने बिजनेसमेन गौरव गुप्ता से इसी साल मंदाना 25 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी और इसके बाद मार्च में दोनों ने पूरे विधि-विधान के साथ सात फेरे लिए थे. लेकिन लगता है कि 6 महीने में ही इनका प्यार फीका पड़ गया. मिड-डे की खबर के मुताबिक मंदाना ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है. इतना ही नहीं मंदाना ने गौरव से 10 लाख रुपये की मांग भी की है. मंदाना ने अपनी याचिका में शादी के बाद हुई परेशानी और पीड़ा से गुजरने के लिए और इस कारण करियर और बिजनेस में नुकसान की भरपाई के लिए भी उन्होंने 2 करोड़ रुपये की मांग की है.
इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर मंदाना ने किया अपनी सगाई का खुलासा
याचिका के मुताबिक गौरव ने अपनी पत्नी मंदाना को हिंदू धर्म में कन्वर्ट होने के लिए कहा और इसके अलावा फिल्मी करियर से भी दूर रहने को कहा. शादी के बाद दोनों के झगड़ों और जोर जबरदस्ती के बाद एक दिन गौरव ने मंदाना को घर में घुसने से मना कर दिया. मंदाना ने अपने पति के अलावा अपनी सास पर भी उत्पीड़न का केस दर्ज किया है. फिलहाल गौरव ने अपनी सफाई में कोई बयान नहीं दिया है.
ये सेलेब्रिटीज हैं बिग बॉस के सबसे महंगे कंटेस्टेंट
मंदाना ने मिड-डे से बात करते हुए मामले की पूरी जानकारी दी है और साथ ही मंदाना के वकील ने यह भी कहा है कि अब यह मामला कोर्ट में जा चुका है. मंदाना ने कहा है कि सात हफ्ते पहले ही मुझे घर से निकाल दिया गया है. मैंने चीजों को सुधारने के लिए दोबारा पूरी कोशिश की लेकिन मेरी सास ने मुझे इसकी इजाजत नहीं दी.
रोहन मेहरा ने बताया कौन हो सकता है 'बिग बॉस 10' का विनर