scorecardresearch
 

बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं मंदाना करीमी ने पति के खिलाफ कराया घरेलू हिंसा का केस दर्ज

'बिग बॉस' के सीजन 9 की कंटेस्टेट रह चुकीं मंदाना करीमी ने 2 साल डेट करने के बाद जनवरी में अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से दूसरी शादी की थी लेकिन अब खबर है कि छह महीने में ही ये शादी खतरे में आ चुकी है. जानें, क्या है पूरा मामला...

Advertisement
X
मंदाना करीमी पति गौरव गुप्ता के साथ
मंदाना करीमी पति गौरव गुप्ता के साथ

Advertisement

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 9 की कंटेस्टेंट रहीं मंदाना करीनी ने इसी साल जनवरी में अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से कोर्ट मैरिज कर ली थी. शादी को सिर्फ छह महीने हुए हैं कि उन्होंने अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है.

बता दें कि मंदाना ने बिजनेसमेन गौरव गुप्ता से इसी साल मंदाना 25 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी और इसके बाद मार्च में दोनों ने पूरे विधि-विधान के साथ सात फेरे लिए थे. लेकिन लगता है कि 6 महीने में ही इनका प्यार फीका पड़ गया. मिड-डे की खबर के मुताबिक मंदाना ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है. इतना ही नहीं मंदाना ने गौरव से 10 लाख रुपये की मांग भी की है. मंदाना ने अपनी याचिका में शादी के बाद हुई परेशानी और पीड़ा से गुजरने के लिए और इस कारण करियर और बिजनेस में नुकसान की भरपाई के लिए भी उन्होंने 2 करोड़ रुपये की मांग की है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर मंदाना ने किया अपनी सगाई का खुलासा

Many people have asked who I was wearing for #mangoesgupta here it is @rohitbalance for our wedding ceremony, @gauravguptaofficial for the reception and Asal by @abujanisandeepkhosla ❤️ 👰

A post shared by Mandanakarimiofficial (@mandanakarimi) on

याचिका के मुताबिक गौरव ने अपनी पत्नी मंदाना को हिंदू धर्म में कन्वर्ट होने के लिए कहा और इसके अलावा फिल्मी करियर से भी दूर रहने को कहा. शादी के बाद दोनों के झगड़ों और जोर जबरदस्ती के बाद एक दिन गौरव ने मंदाना को घर में घुसने से मना कर दिया. मंदाना ने अपने पति के अलावा अपनी सास पर भी उत्पीड़न का केस दर्ज किया है. फिलहाल गौरव ने अपनी सफाई में कोई बयान नहीं दिया है.

ये सेलेब्रिटीज हैं बिग बॉस के सबसे महंगे कंटेस्टेंट

मंदाना ने मिड-डे से बात करते हुए मामले की पूरी जानकारी दी है और साथ ही मंदाना के वकील ने यह भी कहा है कि अब यह मामला कोर्ट में जा चुका है. मंदाना ने कहा है कि सात हफ्ते पहले ही मुझे घर से निकाल दिया गया है. मैंने चीजों को सुधारने के लिए दोबारा पूरी कोशिश की लेकिन मेरी सास ने मुझे इसकी इजाजत नहीं दी.

Advertisement

रोहन मेहरा ने बताया कौन हो सकता है 'बिग बॉस 10' का विनर

 

Advertisement
Advertisement