scorecardresearch
 

मोनालिसा को मि‍ली शादी के बाद पहली फिल्म

'बिग बॉस' के सीजन 10 में कंटेस्टेंट रही मोनालिसा की शो में ही उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी हुई थी. हाल में खबर आ रही हैं कि मोनालिसा ने शादी के बाद पहली फिल्म साइन की है...

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा

Advertisement

कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस-10' में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी रचाकर शो की टीआरपी को बढ़ाने का काम किया था. शो में को-कंटेस्टेंट मनु पंजाबी के साथ भी मोनालिसा का नाम खूब जोड़ा गया था.

इस वायरल वीडियो में क्या ये मो‍नालिसा ही हैं...

हाल में खबरें आ रही हैं कि इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनी पहली भोजपुरी फिल्म साइन की है जिसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है.

Bigg Boss 10: शादीशुदा हैं मोनालिसा?

'बिग बॉस 10' की सबसे ज्यादा इमोशनल कैंडिडेट रही मोनालिसा की इस फिल्म की खास बात यह है कि वह फिल्म में अपने पति विक्रांत के साथ नजर आएंगी. शादी के बाद पहली बार मोनालिसा इस फिल्म में रोमांस करती दिखाई देंगी.

'बिग बॉस' की इस हॉट कंटेस्टेंट की तस्वीरें क्या देखी हैं आपने...

Advertisement

इससे पहले फिल्म 'जय श्री राम' में मोनालिसा और विक्रांत पहली बार नजर आए थे. शादी से पहले मोनालिसा और विक्रांत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. मोनालिसा ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग फोटोज भी शेयर की है.

BonFIRE LIGHTING......chilly weather...you n me...LOVELY SONG

A photo posted by MONALISA (@monalisa_2244) on

सलमान के शो पर होगी इस सेलेब्रिटी की शादी...


Advertisement
Advertisement