दोस्तों के लिए बिग बॉस 10 के विनर रहे मनवीर गुर्जर का अलग अंदाज अक्सर दिखता रहता है. मनवीर का अनोखा अंदाज उस वक्त भी दिखा जब उन्होंने 'शक्ति' सीरियल में नजर आ रहीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को अलग तरह से जन्मदिन की बधाई दी.
मनवीर गुर्जर संग अफेयर पर काम्या पंजाबी ने कहा- मैं मजाक बन गई हूं
मनवीर गुर्जर ने काम्या के जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर लिखा, 'दोस्तों की दोस्त दुश्मनों की दुश्मन. नाम तो सुना ही होगा- नाम है काम्या पंजाबी. उस शख्स को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो, जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास किया जा सकता है. मैं अपनी जिंदगी में अब तक ऐसी इंसान से नहीं मिला. भगवान तुम्हारी जिंदगी खुशियों से भर दे.' बता दें कि बिग बॉस के बाद से ही मनवीर और काम्या पंजाबी की नजदीकियां चर्चा में थीं.
मनवीर ने काम्या को बधाई देते हुए उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर भी पोस्ट की. तस्वीर में काम्या और मनवीर अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं.दोस्तों की दोस्त दुश्मनों की दुश्मन। नाम तो सुना ही होगा नाम है काम्य पंजाबी @iamkamyapunjabi Happy Birthday to Most Reliable Person I have Ever Met in my Life! May you have all the love & happiness in ur life!! #HappyBirthdayKamyaPunjabi #BestPerson #PureHeart pic.twitter.com/JP2iWDUVGD
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) August 12, 2018
इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं मनवीर गुर्जर, 1 साल से चल रहा अफेयर!
मनवीर से मिली स्टाइलिश बधाई पर काम्या पंजाबी ने भी मजेदार जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, 'पहली लाइन बहुत पसंद आई. शुक्रिया गब्बर के पापा.'
Loved the first line 👌😀 Thank you so much gabbar ke papa 😍 https://t.co/9bMCFsDzAM
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) August 12, 2018
काम्या ने मनवीर को 'गब्बर का पापा' इसलिए कहा क्योंकि गब्बर मनवीर के पेट डॉग का नाम है. मनवीर अपने इस पेट डॉग की तस्वीरें खूबसूरत कैप्शंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
बिग बॉस के बाद मनवीर और काम्या लगातार पार्टी और कई इवेंट्स पर साथ नजर आए थे. इसी के बाद दोनों के अफेयर के चर्चे मीडिया में छाए रहे. लेकिन काम्या उनको और मनवीर को लेकर आ रहीं इन खबरों पर चुप नहीं बैठीं.
काम्या ने कहा, ''लोग सोचते हैं कि काम्या पंजाबी एक मजाक बन गई है क्योंकि उसका नाम उसके हर दोस्त के साथ जोड़ा जाता है. हालांकि मैं इस दुनिया में किसी को सफाई देना पसंद नहीं करती. लेकिन मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, तो मैं कहना चाहती हूं कि वह मेरे एक बेहद अच्छे दोस्त हैं. तो लिंक-अप की अफवाहों से हमारी दोस्ती नहीं टूटेगी और मेरे और मनवीर के बीच ऐसा कुछ नहीं होगा, जिसे करने की कोशिश आप लोग कर रहे हैं.''