scorecardresearch
 

मनवीर गुर्जर का अनोखा अंदाज, बर्थडे विश पर काम्या ने कहा- गब्बर के पापा

बिग बॉस 10 विनर मनवीर गुर्जर ने अपनी अजीज दोस्त काम्या पंजाबी को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश. ट्विटर पर शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर. काम्या और मनवीर की दोस्ती के चर्चे पहले ही मीडिया में सुर्खि‍यां बंटोर चुके हैं.

Advertisement
X
 मनवीर गुर्जर और काम्या पंजाबी
मनवीर गुर्जर और काम्या पंजाबी

Advertisement

दोस्तों के लिए बिग बॉस 10 के विनर रहे मनवीर गुर्जर का अलग अंदाज अक्सर दिखता रहता है. मनवीर का अनोखा अंदाज उस वक्त भी दिखा जब उन्होंने 'शक्ति' सीरियल में नजर आ रहीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को अलग तरह से जन्मदिन की बधाई दी. 

मनवीर गुर्जर संग अफेयर पर काम्या पंजाबी ने कहा- मैं मजाक बन गई हूं

मनवीर गुर्जर ने काम्या के जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर लिखा, 'दोस्तों की दोस्त दुश्मनों की दुश्मन. नाम तो सुना ही होगा-  नाम है काम्या पंजाबी. उस शख्स को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो, जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास कि‍या जा सकता है. मैं अपनी जिंदगी में अब तक ऐसी इंसान से नहीं मिला. भगवान तुम्हारी जिंदगी खुशि‍यों से भर दे.' बता दें कि बिग बॉस के बाद से ही मनवीर और काम्या पंजाबी की नजदीकियां चर्चा में थीं.

Advertisement
मनवीर ने काम्या को बधाई देते हुए उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर भी पोस्ट की. तस्वीर में काम्या और मनवीर अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं.

इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं मनवीर गुर्जर, 1 साल से चल रहा अफेयर!

मनवीर से मिली स्टाइलिश बधाई पर काम्या पंजाबी ने भी मजेदार जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, 'पहली लाइन बहुत पसंद आई. शुक्र‍िया गब्बर के पापा.'

काम्या ने मनवीर को 'गब्बर का पापा' इसलिए कहा क्योंकि गब्बर मनवीर के पेट डॉग का नाम है. मनवीर अपने इस पेट डॉग की तस्वीरें खूबसूरत कैप्शंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

Happy Sunday!! #gabbar #chowchow #love ❤️

A post shared by मनवीर गुर्जर 🇮🇳 (@imanveergurjar) on

बिग बॉस के बाद मनवीर और काम्या लगातार पार्टी और कई इवेंट्स पर साथ नजर आए थे. इसी के बाद दोनों के अफेयर के चर्चे मीडिया में छाए रहे. लेकिन काम्या उनको और मनवीर को लेकर आ रहीं इन खबरों पर चुप नहीं बैठीं.

काम्या ने कहा, ''लोग सोचते हैं कि काम्या पंजाबी एक मजाक बन गई है क्योंकि उसका नाम उसके हर दोस्त के साथ जोड़ा जाता है. हालांकि मैं इस दुनिया में किसी को सफाई देना पसंद नहीं करती. लेकिन मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, तो मैं कहना चाहती हूं कि वह मेरे एक बेहद अच्छे दोस्त हैं. तो लिंक-अप की अफवाहों से हमारी दोस्ती नहीं टूटेगी और मेरे और मनवीर के बीच ऐसा कुछ नहीं होगा, जिसे करने की कोशिश आप लोग कर रहे हैं.''

Advertisement
Advertisement