'बिग बॉस 10' में वीकेंड के बार एपिसोड से पहले घरवाले उस समय झूम उठेंगे जब घर में जाने-माने सिंगर हिमेश रेशमिया की एंट्री होगी.
घर में एंट्री करते ही हिमेश रेशमिया घर के सदस्यों को 'तेरा प्यार प्यार हुक्का बार' गाने पर थिरकने के लिए मजबूर कर देंगे.
'बिग बॉस' के घर हिमेश रेशमिया के आते ही पार्टी जैसा माहौल हो जाएगा. हिमेश दरअसल अपने नए एलबम 'आप से मौसिकी' को 'बिग बॉस' में प्रमोट करते नजर आएंगे. हिमेश अपनी इस नई एलबम का नया गाना 'आप से मोसिकी भी' पहली बार 'बिग बॉस' शो पर ही लॉन्च करते नजर आएंगे.
सलमान के बेहद करीबी माने जाने वाले हिमेश रेशमिया के इस नए एलबम के बारे में सलमान खान ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'हिमेश के नए एलबम के सारे गाने बेहतरीन हैं.'
Himesh's new album Aap se Mausiiquii has nice songs. @BiggBoss #HimeshReshammiya pic.twitter.com/HU4B7Env3o
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 12, 2016
#HimeshReshammiya performs like a rockstar & gharwale tap their feet to his latest track!#BB10WeekendKaVaar #video https://t.co/otLtdfTnOl
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 12, 2016