'बिग बॉस 10' के घर से प्रियंका जग्गा को निकालने के बाद सलमान खान ने एक और सख्त कदम उठाया. वीकएंड के वार में सलमान ने मनवीर से कहा की स्वामी ओम अपना कोई कमेंट ना करें और इसके लिए उनके मुंह पर कपड़ा बांध दिया जाए. प्रियंका जग्गा के बुरे बर्ताव और बिग बॉस के चेतावनी देने के बाद भी उनके व्यवहार में सुधार न होने से सलमान ने उन्हें शो के बाहर का रास्ता दिखा दिया. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
Bigg Boss 10: सलमान ने निकाल दिया प्रियंका जग्गा को घर से बाहर!
अब खबर आ रही है कि वीकएंड के वार में सलमान ने मनवीर को कहते हैं की स्वामी ओम अपना कोई कमेंट ना करें इसके लिए उनके मुंह पर कपड़ा बांध दिया जाए. ताकि वो प्रियंका के जाने और घर में हुए बवाल पर कोई टिप्पणी ना कर सकें. इसकी जानकारी बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट से मिली जिसे आप वीकएंड के वार में देखेंगे.
.@beingsalmankhan asks #ManveerGurjar to put a cloth around #OmSwami's mouth from preventing him to say anything on this #BB10WeekendKaVaar! pic.twitter.com/MZobh7VGKw
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 24, 2016