'बिग बॉस' के घर का हर सदस्य एक अलग राय रखता है, और यह खाने से लेकर काम और किसी भी शख्स के बारे में हो सकती है. अक्सर जब भी बहस होती है तो उनकी यह राय दर्शकों के सामने खुलकर आ भी जाती है.
आज रात के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. आज घर में 'द एपी फिज फील द फिज टास्क' होगा जिसमें घर के सदस्य एक दूसरे से मुकाबला करते नजर आएंगे. इसमें दोनों टीमों के सदस्यों से विपक्षी टीम के बारे में कुछ अंतरंग सवाल पूछे जाएंगे और जिनके जवाब देने होंगे. यानी नतीजे विस्फोटक ही होंगे.
ओम स्वामी के खिलाफ Bigg boss लेंगे बड़ा फैसला, घर से बाहर होंगे ओम स्वामी?
जब लोपामुद्रा की बारी आई तो उनका सामना नितिभा से हुआ. नितिभा ने लोपा से घर के अंदर उनकी पसंद और रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया. सब जवाब का इंतजार करने लगे कि इस हॉटी को घर का कौन-सा बंदा सबसे ज्यादा पसंद है. नितिभा अनुमान लगती हैं कि लोपा, राहुल का नाम लेंगी लेकिन लोपा, गौरव चोपड़ा का नाम लेती हैं. गौरव इस पर शरमा के रह जाते हैं.
Bigg Boss: लोपा और मोना को बिकिनी में देख इस कदर उड़े बाबा के होश, देखें तस्वीरें
लेकिन मजा तब आता है जब राहुल का नितिभा के नाम के बारे में पता चलता है. राहुल खुद को हॉट कहने को लेकर सोच में पड़ जाते हैं और कहते हैं कि वे ऐसे नहीं हैं. नितिभा का जवाब गलत होता है जिससे घर के सदस्यों को लग्जरी बजट टास्क में बढ़त बनाने का मौका मिल जाता है.