scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: जानें, कौन बना इस हफ्ते घर का 'खलनायक'

शनिवार को सलमान ने 'वीकेंड के वार' में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. जानें, क्या-क्या हुआ कल घर में...

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

शनिवार को एक बार फिर सलमान 'वीकेंड का वार' लेकर आए और कंटेस्सटेंट्स के हफ्ते भर के परफॉर्मेंस का पोस्ट-मार्टम किया.

हमेशा की तरह एक बार फिर स्वामी ओम छाए रहे. सलमान ने स्वामी जी को अपना ड्रेसिंग स्टाइल बदलने को कहा. इस पर ओम जी का कहना था कि सलमान जो भी उनके लिए भेजेंगे वो पहन लेंगे. स्वामी जी तो अगने साल तक सलमान की शादी की भविष्यवाणी भी कर देते हैं. इसके बाद स्वामी जी हिंदी गाने गा कर सबका मनोरंजन करते हैं.

कौन बना खलनायक:
इस बार घरवाले 'खलनायक' के रुप में गौरव चोपड़ा को चुनते हैं. सलमान, बानी से गौरव को खलनायक चुनने का कारण पूछते हैं. इस पर बानी कहती हैं कि गौरव नॉमिनेशन में सिर्फ लड़कियों को निशाना बना रहे थे, जो मुझे अच्छा नहीं लगा. सलमान ने भी गौरव को स्ट्रॉन्ग खिलाड़ियों को गेम से हटाने और कमजोर खिलाड़ियों के साथ गेम में रहने के लिए निराशा व्यक्त की.

Advertisement

मनु, मनवीर की भी लगी क्लास:
इंडियावालों की तरफ से मनु और मनवीर अपान गेम बहुत अच्छे से खेल रहे हैं. नितिभा और स्वामी ओम ने कहा कि मनु और मनवीर इंडियावालों को सिलेब्स से दूर रहने के लिए कहते हैं. लेकिन दोनों मोनालिसा और बानी से खुद बहुत नजदीकी बढ़ा रहे हैं.

रॉक ऑन 2 की टीम के साथ मस्ती:
फिल्म का प्रमोशन करने के लिए फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर घर में आए. स्वामी जी ने फरहान के साथ परफॉर्मेस दी. घरवालों ने एक-दूसरे को टैग्स भी दिए. नितिभा को 'नागिन' का टैग मिला, बानी को 'एक थी डायन' का, स्वामी जी को मनु ने 'भेजा फ्राई' का टैग दिया. इस हफ्ते लोपामुद्रा, मनु और मनवीर सेफ हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement