टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 में पहले एक हफ्ते शांति रहने के बाद अचानक ही अफरातफरी मचनी शुरू हो गई है. गर्म तेल की कढ़ाई में मानो जबरदस्त तड़का लग गया है. और ऐसा हुआ है बीते रविवार से, जब प्रियंका जग्गा के घर से बेघर हो जाने के बाद सलमान ने प्रतियोगियों की क्लास लगाई.
सोने पर सुहागा रहीं बीते सीजन की प्रतियोगी काम्या पंजाबी जो शो में इस बार के प्रतियोगियों को नसीहतें देने पहुंची थीं. सीजन 10 के प्रतियोगियों के साथ काम्या की बातचीत काफी ऐग्रेसिव और एक्सप्लोसिव रही. पहले तो शो के होस्ट सलमान खान ने पूरे हफ्ते का रिव्यू किया. उन्होंने ना तो स्वामी ओमजी महाराज को बख्शा और ना ही वो प्रियंका के बिहेवियर की आलोचना करने से चूके. इसके अलावा उन्होंने लोकेश को एक कंप्लीट एंटरटेनर बताया. प्रतियोगियों को कहा गया कि वो जनता के बीच अपनी पॉपुलैरिटी को मद्देनजर रखते हुए खुद को रैंकिंग दें. ओमजी और प्रियंका आखिरी रैंकिंग मिलने से नाखुश नजर आए और यहीं से गरमागर्मी शुरू हो गई.
काम्या ने दी कंटेस्टेट को लड़ने-झड़ने की राय
एपिसोड की हाइलाइट रहीं काम्या ने सभी प्रतियोगियों से सीधे मुंह स्पष्ट बातें कीं. उन्होंने सबके बारे में अपने विचार ईमानदारी से सामने रखे. उन्होंने बताया कि
कैसे कॉमन लोग सारे टास्क बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं और सेलेब्रिटीज ऑडीयंस के सामने ढीले ढाले नजर आ रहे हैं. हॉर्स टास्क के लिए उन्होंने प्रियंका की
तारीफ की और बानी की आलोचना.काम्या एपिसोड के दौरान लोकेश की तारीफ करने से भी नहीं चूकीं. इसके अलावा उनके तीखे और कड़वे शब्द स्वामी ओमजी
महाराज को भी लग गए, जिसके बाद फिर से उनकी लोपमुद्रा से बहस हो गई. वो बहसबाजी इस हद तक बढ़ गई कि लोपा ने स्वामी जी को 'गेट लॉस्ट' कह डाला.
स्वामी जी के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए सलमान ने भी लोपा का साथ दिया.
सलमान ने दी स्वामी ओमजी को अंग्रेजी सिखाने की सलाह
शो के दौरान सलमान ने सभी प्रतियोगियों को स्वामी ओमजी महाराज की कुछ मजाकिया तस्वीरें भी दिखाईं. उसके बाद उन्होंने प्रियंका से गुजारिश की कि वो
स्वामी ओमजी महाराज को अमेरिकन लहजे में अंग्रेजी बोलना सिखाएं. इसी बीच नीतिभा कौल ने करन मेहता के लिए रोमांटिक गाना 'पहला नशा' भी गाया.
फिलहाल प्रियंका शो से जा चुकी हैं लेकिन शो का असली मजा अब आना शुरू हुआ है.
घरवालों की हो गई हाथापाई
लेटेस्ट अपडेट में फिर इंडिया वालों ने फिर बाजी मार ली है और घर के मालिक बन गए हैं, और सेलिब्रिटी सेवक बन गए हैं. टास्क के दौरान बिग बॉस का घर युद्ध
का मैदान बन गया और दोनों ही टीमों ने टास्क जीतने में अपनी जान लगा दी है. टास्क के दौरान स्वामी जी के हाथ से एक शर्ट नीचे गिर जाती है और वो शर्ट
बानी ने उठा लेती है, लेकिन मनु और मनवीर बानी को शर्ट उठाते हुए देख लेते हैं और शर्ट छीनने की कोशिश करते हैं. इसी बीच रोहन और मनु के बीच बहस हो
जाती है जिससे रोहन चिढ़ जाता है और सामने वाली टीम को इरिटेट करने लगता है. दोनों के बीच का हाथापाई हो जाती है.
Will the Indiawale send #OmSwami ji to jail for the second time? Tune in tonight, 10:30PM to find out! #BB10 https://t.co/HjRaS4Z6hN
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 27, 2016
गुस्से में दिखे नवीन
उसके बाद रोहन बिग बॉस से शिकायत करते हैं कि मनु ने उनके साथ ढंग से बर्तव नहीं किया है और उसे सजा मिलनी चाहिए. हालांकि ये लड़ाई यहीं नहीं रुकती
है और इन सब झगड़ों के बीच नवीन भी कूद पड़ते हैं. नवीन को पहली बार इतने गुस्से में देखकर घर से सभी लोग शॉक रह जाते हैं.