'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स को अब तक ये नहीं पता है कि उनका न्यू ईयर कितना शानदार होने वाला है. घरवालों के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए सलमान खान खुद घर में आएंगे.
Bigg Boss10: प्रेग्नेंसी पर प्रियंका जग्गा का नया खुलासा
इस मौके पर घर में डांस, गाना सब कुछ होगा. लेकिन न्यू ईयर पर घरवालों के लिए सिर्फ इतना ही सरप्राइज नहीं है. रिपोर्ट्स की माने तो घर से बेघर हो चुकीं लोकेश की एक बार फिर घर में एंट्री होने वाली है. लेकिन ये अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है कि लोकेश थोड़े समय के लिए बस मस्ती के लिए आ रहीं हैं या घर में रहने के लिए.
सेलिब्रेशन में सलमान घरवालों को 'भुक्कड़ ', 'कानून का खूूनी ', 'जानी दुश्मन ' और 'फुटेज खाऊ ' जैसे अवॉर्ड्स भी देंगे.