'बिग बॉस' का शायद ही कोई ऐसा टास्क होगा जो बिना हंगामे के पूरा हुआ हो. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ 'बिग बॉस' के लेटेस्ट टास्ट वायरल वीडियो फीवर के जरिए कंटेस्टें शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आए लेकिन बीच में कुछ ऐसा हो ही गया कि ये टास्क भी बिना नोक झोंक के पूरा नहीं हुआ.
वायरल वीडियो टास्क में सभी कंटेंस्टेंट ने मजेदार वीडियो बनाए इस टास्क की जज बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन थीं. इस टास्क के तहत दो टीमें बांटी गईं थी बानी की टीम और लोपा की टीम. सनी लियोन ने जज की भूमिका निभाते हुए लोपा की टीम को विना घोषित किया. इस घोषणा के लिए सनी लियोन ने बिग बॉस के घर एंट्री की. सनी की एंट्री से सभी घरवाले बेहद खुश नजर आए. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि घर का माहौल एक बार फिर से गर्मा गया.
दरअसल इस टास्क के बाद सनी ने भी घर के कंटेस्टेंट के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया इस वीडियो को फिल्म 'शोले' के थीम पर बनाया गया. इस वीडियो के लिए सनी लियोन बसंती बनीं, मनु बने वीरू और स्वामी को दिया गया गब्बर का किरदार. सनी ने बसंती बनकर शोले के गाने 'जब तक है जान मैं नांचूंगी' पर डांस भी किया, इसी दौरान मनु ने सनी लियोन को माल कह डाला. यह सुनकर बानी को गुस्सा आ गया और उन्होंने मनु से बोला कि वह सनी लियोन के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग ना करें. बानी की यह बात सुनकर मनु भड़क गए और बोले, माल मैंने सनी को कहा है आपको नहीं, आपको क्यों परेशानी हो रही है.
ना सिर्फ मनु को लेकर बल्कि घर के सदस्यों ने स्वामी ओम को भी सनी को बार बार गले लगाने और छूने के लिए खूब लताड़ा.