बिग बॉस 10 में अब सभी कंटेस्टेंट के आपसी रिश्तों में कितनी गहराई है इसे परखने का वक्त आ गया है. घर में एक दूसरे को दोस्त, बड़ा भाई, छोटी बहन कहने वाले कंटेस्टेंट के इन रिश्तों की सच्चाई के पत्ते एक के बाद एक खुलते नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस ने नए टास्क के जरिए घरवालों को कुछ ऐसे चैलेंज दिए हैं जिसे पूरा करने पर वह अपने सहयोगी सदस्यों को नोमिनेशन की प्रक्रिया से बचा सकते हैं. और इस टास्क को अंजाम देने के लिए बिग बॉस ने घरवालों के लिए उनकी अजीज चीजों को नष्ट करने की शर्त रखी है. कुछ एक घरवालों ने तो अपनी दोस्ती की खातिर और दोस्तों को नोमिनेशन से बचाने के लिए बिग बॉस की शर्त मान भी ली है. जैसे गौरव ने बानी को नोमिनेशन से बचाने के लिए अपनी भौंहें ब्लीच करवा लीं और बानी ने भी गौरव को नोमिनेशन से बचाने के लिए अपनी दोस्त द्वारा गिफ्ट किए गए गाउन को पेंट में डूबो दिया. वहीं मनु ने भी मोनालिसा के लिए अपनी डॉल को कैंची से काट डाला.
अब बिग बॉस के इस टास्क में अगली शर्त का सामना करना होगा मनवीर गुर्जर को, जिन्हें मनु को नोमिनेशन से बचाने के लिए अपनी दाढ़ी जिसे मनवीर अपना सब कुछ मानते हैं कटवानी होगी... पिछले ही एपिसोड में मनवीर ने ये साफ कहा था कि उनकी दाढ़ी उनके लिए बहुत बड़ी चीज है. तो ऐसे में क्या मनवीर इस दोस्ती की अग्नि परीक्षा का सामना कर पाएंगे. शायद हां... क्योंकि सोशल मीडिया पर मनवीर की आने वाले एपिसोड से जुड़ी ऐसी कई तस्वीरे वायरल हो रही हैं जिसमें वह बिना दाढ़ी के नजर आ रहे हैं. इसका मतलब तो साफ है कि मनवीर ने मनु की दोस्ती की खातिर अपनी दाढ़ी की बली दे ही डाली.
#LiveFeed #ManveerGurjar pic.twitter.com/RaLlv8TGgt
— The Khabari (@TheKhabari) November 7, 2016
Confirmed : Manveer shaved for the task #TelephoneTask pic.twitter.com/SoI4hVlgiz
— The Khabari (@TheKhabari) November 7, 2016
#ManuPunjabi & #ManveerGurjar's bond put to the test tonight during Nominations!
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 8, 2016
Here's how! #BB10 #video https://t.co/rFvkDTlVG2