scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: घर का बच्चा 'रोहन' अब बड़ा हो गया है, जानें कैसे

बिग बॉस 10 में रोज कुछ ना कुछ हंगामा होता ही रहता है. आज घर में लग्जरी बजट टास्क होने वाला है और आप भी जानिए कि इस दौरान घर में क्या-क्या होगा.

Advertisement
X
बिग बॉस 10
बिग बॉस 10

Advertisement

'बिग बॉस' में लग्जरी बजट टास्क हो और सब कुछ शांति से हो जाए, असंभव है. आज भी कुछ ऐसा ही होने वाला है.

टास्क को लेकर ऐसा हंगामा बरपेगा कि देखने वालों का भरपूर मनोरंजन होगा. टास्क के दौरान कपड़ों के लिए जैसे ही अलार्म बजेगा वैसे दोनों ही टीमें भागेंगी और ज्यादा से ज्यादा कपड़े उठाने की कोशिश करेंगी. इस सब के बीच, स्वामीजी से गलती से शर्ट गिर जाती है, और लोपा उसे उठा लेती है और उस पर अपना दावा ठोंकती है.

Bigg Boss 10: प्रियंका जग्गा के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने किया उनके बारे में चौंकाने वाला खुलासा

स्वामीजी चिल्लातें हैं और लोपा पर धोखे का आरोप लगाते हैं और इससे मनु और मनवीर गुस्से में आ जाते हैं. रोहन शिकायत करता है कि मनु गलत कर रहा है और चिल्ला-चिल्ली शुरू हो जाती है.

Advertisement

मनु और मनवीर रोहन के कमेंट्स से गुस्सा हो जाते हैं और इसके बाद वे उनके आगे नाचने लग जाता है. इस पर नवीन बेकाबू हो जाता है और रोहन से सही से पेश आने को कहता है और कहता है वो ऐसा ना करे नहीं तो वह उसे छोड़ेगा नही. लेकिन रोहन जारी रहता है और माहौल बहुत ही खराब हो जाता है.

बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट बानी की ये टॉपलेस तस्वीरें हुई लीक

 

 

Advertisement
Advertisement