'बिग बॉस' का हर दिन रोमांचक होता जा रहा है. हफ्ते के 5 दिन कंटेस्टेंट्स अपनी लड़ाई और टास्क से हमारा मनोरंजन करते हैं तो शनिवार और रविवार सलमान सबको एंटरटेन करते हैं. हर वीकेंड कोई ना कोई मेहमान शो पर आता ही है और इस हफ्ते बारी है 'नागिन' मौनी रॉय की.
दरअसल मौनी ने 'तुम बिन 2 ' में एक डास नंबर किया है और वह उसी के प्रमोशन के लिए शो में आएंगी. मौनी खुद तो डास करेंगी ही साथ में वह सलमान को भी अपनी धुन पर नचवाएंगी.
मौनी मजाकिए अंदाज में कहेंगी कि कल रात सपने में स्वामी ओम आए थे और उन्होंने कहा कि अगर तुम सलमान के साथ नागिन सीन करोगी तो तु्म्हारा करियर बुलंदी पर पहुंच जाएगा. इस बात पर सलमान अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे और मौनी से पूछेंगे कि उन्हें क्या करना होगा. मौनी उन्हें बताएंगी कि उन्हें विलेन का किरदार निभाना होगा जिसे नाग मणी उनसे चुरानी है. इसके बाद दोनों नागिन डांस भी करेंगे.
.@Roymouni & @BeingSalmanKhan to do a Naagin dance on the @BiggBoss stage tonight! #BB10WeekendKaDoubleVaar https://t.co/wQZnlSsj1l
— COLORS (@ColorsTV) November 19, 2016
वीकेंड के वार में सलमान स्वामी ओम की अच्छे से क्लास लगाने वाले हैं. ओमजी ने मोनालिसा के लिए जो भी कहा है, उसके लिए सलमान, ओमजी को अच्छी झाड़ लगाएंगे.
.@BeingSalmanKhan has a lot to say to #OmSwami about his behavior in the @BiggBoss house! #BB10WeekendKaDoubleVaar https://t.co/RUIvJi3ON4
— COLORS (@ColorsTV) November 19, 2016