scorecardresearch
 

बिग बॉस 10 के घर से बेघर होने वाले तीसरे कंटेस्टेंट बने नवीन प्रकाश

बिग बॉस में रविवार को आम आदमी नवीन प्रकाश घर से बाहर होने वाले तीसरे कंटेस्टेन्ट बने.

Advertisement
X
नवीन प्रकाश
नवीन प्रकाश

Advertisement

आम आदमी नवीन प्रकाश बिग बॉस के घर से बाहर होने वाले नए कंटेस्टेंट है. नवीन को रिएलिटी टेलीविजन शो के 10वीं सीरिज के सबसे समझदार कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा था.

वह बिग बॉस के घर में यह साबित करने के ऐजेंडे के साथ आए थे कि कोई भी आम आदमी किसी मशहूर हस्ती से किसी भी तरह से कम नहीं है और वह उन्हें कड़ी टक्कर दे सकता है.

नवीन ने यहां एक बयान में कहा , 'बिग बॉस जैसे टेलीविजन शो में होने का मौका मिलना ही मेरे जैसे आम आदमी के लिए एक बड़ी बात है. मैं जहां आश्वस्त था, मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मैं इतने आगे तक पहुंच पाऊंगा और मशहूर हस्तियों को कड़ी टक्कर दूंगा.

नवीन ने कहा , सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका पाना ही एक सपना साकार होने जैसा है और मैं इसे पूरे जीवन भर संजोये रखूंगा.

Advertisement
Advertisement