scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: इंडियावालों का घर से बाहर जाने का सिलसिला जारी, जानें कौन हुआ घर से बाहर?

'बिग बॉस 10' से प्रियंका जग्गा और अकांक्षा के बाहर होने के बाद अब खबर है कि नवीन प्रकाश भी घर से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
X
नवीन प्रकाश
नवीन प्रकाश

Advertisement

'बिग बॉस' से इंडियावालों के बाहर जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. पहले प्रियंका जग्गा बाहर गईं, फिर अकांक्षा, उसे बाद स्वामी ओम. हालांकि स्वामी ओम सीक्रेट रूम में रह कर वापस घर में आ गए हैं.

अब रिपोर्ट्स की माने तो नवीन प्रकाश घर से बाहर हो गए हैं. दरअसल नवीन एक टास्क के दौरान घायल हो गए थे. उनके कंधे में चोट लग गई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

नवीन शो की शुरुआत में गुम-सुम रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे उनके आक्रामक तेवर बाहर आने लगे. वो घरवालों से आए दिन लड़ते रहते थे. इसीलिए दूसरे हफ्ते उन्हें खलनायक का टैग भी मिल गया था.

वीकेंड के वार के दौरान सलमान ने भी नवीन की आलोचना की थी क्योंकि उन्होंने इम्यूनिटी टास्क के दौरान लोकेश के साथ गलत किया था. कल के एपिसोड में बानी ने कप्तानी की रेस में मनवीर और स्वामी ओम को हरा दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement