'बिग बॉस 10' अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर कलर्स टीवी पर लौट रहा है. कहा जा रहा है कि इस बार शो में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स आएंगे. इस बार शो में सिलेब्स की जगह आम आदमी आएंगे.
10 सितम्बर को शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में सलमान एकदम सिंपल अवतार में नजर आ रहे हैं. सलमान लिफ्ट में बिल्डिंग के वॉचमैन के साथ बातचीत कर रहे हैं. वॉचमैन उन्हें बता रहा है कि बिल्डिंग का एक आदमी जिसे नींद में सेंडल लेकर चलने की आदत है. इस प्रोमो से यह बताने की कोशिश की गई है कि शो में विचित्र लोगों के दर्शन भी आपको होंगे.
बता दें, शो की अक्टूबर से ऑन-एयर होने की चर्चा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार आम आदमी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कुछ सिलेब्स भी आ सकते हैं.
आप भी देखें बिग बॉस 10 का प्रोमोः