scorecardresearch
 

बिग बॉस 10 का नया प्रोमो हुआ रिलीज, इस बार विचित्र लोगों के होंगे दर्शन

दर्शकों के फेवरेट शो 'बिग बॉस 10' का प्रोमो रिलीज हो गया है. प्रोमो के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि इस बार विचित्र लोग भी आ सकते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

'बिग बॉस 10' अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर कलर्स टीवी पर लौट रहा है. कहा जा रहा है कि इस बार शो में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स आएंगे. इस बार शो में सिलेब्स की जगह आम आदमी आएंगे.

10 सितम्बर को शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में सलमान एकदम सिंपल अवतार में नजर आ रहे हैं. सलमान लिफ्ट में बिल्डिंग के वॉचमैन के साथ बातचीत कर रहे हैं. वॉचमैन उन्हें बता रहा है कि बिल्डिंग का एक आदमी जिसे नींद में सेंडल लेकर चलने की आदत है. इस प्रोमो से यह बताने की कोशिश की गई है कि शो में विचित्र लोगों के दर्शन भी आपको होंगे.

बता दें, शो की अक्टूबर से ऑन-एयर होने की चर्चा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार आम आदमी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कुछ सिलेब्स भी आ सकते हैं.

Advertisement

आप भी देखें बिग बॉस 10 का प्रोमोः

Advertisement
Advertisement