'बिग बॉस 10' में ओम स्वामी चाहे घर के सदस्यों को अपनी अजीव बातों से कितना ही परेशान कर रहे हों लेकिन उनकी इन्हीं हरकतों की वजह से दर्शक खूब एंटरटेन हो रहे हैं. इस बार तो ओम जी ने अपने बारे में ऐसा खुलासा किया है कि जिसे सुनकर ना सिर्फ घर के सदस्य बल्कि दर्शक भी चौंक जाएंगे.
ओम जी घर के सदस्यों से अपने पुर्नजन्म की सच्चाई के बारे में बात करते नजर आएंगे. ओम जी बताएंगे कि कैसे उनकी मौत हो चुकी थी और फिर उसी वक्त उनका पुर्नजन्म हुआ. बाबा ने कहा, 'जब मुझे सिर पर गोली लगी थी तो मैं ICU में था और डॉक्टर्स ने मुझे मृत घोषित कर दिया. मेरी आत्मा शरीर छोड़ चुकी थी मेरी आत्मा मेरे मृत शरीर को देख रही थी. मैं ऊपर से सभी को देख रहा था. मेरी आत्मा ऑपरेशन थिएटर में मौजूद सभी लोगों को देख रही थी कि वो क्या कह रहे हैं. यहां तक कि मैंने डॉक्टर्स को मुझे मृत घोषित करते हुए भी सुना. मैं अपने लोगों को बाहर रोते हुए देख रहा था.' बाबा की इस बात को सुनते ही लोपामुद्रा वहां से उठकर चलीं गईं लेकिन गौरव और राहुल बाबा को सुनते रहे.
बाबा आगे बोले, 'जैसे ही मेरी आत्मा शरीर में वापिस आई मैंने अपने इस पुर्नजन्म के एक्सपीरियंस के बारे में अपने लोगों को बताया तो वे यह जानकर हैरान रह गए.'
खैर ओम जी तो कुछ भी कर सकते हैं चमत्कारी बाबा तो ठहरे. अब आगे देखते हैं बाबा बिग बॉस के घर क्या-क्या नए चमत्कार करते हैं.