रविवार को 'बिग बॉस 10' के घर से शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ. सबको लग रहा था कि मोनालिसा घर से बाहर होंगी लेकिन जब सलमान ने प्रियंका का नाम लिया तो इंडियावाले शॉकड हो गए.
सब यही सोच रहे थे कि प्रियंका पहले ही हफ्ते में इतनी पॉपुलर हो गईं हैं कि उन्हें पब्लिक निकाल ही नहीं सकती. लेकिन लगता है अब जनता सिर्फ लड़ाई करने वालों को घर में नहीं रखना चाहती.
बाबा-प्रियंका जैसे 'आम आदमी' लेते हुए क्या सोच रहे थे 'बिग बॉस' और सलमान...
'वीकेंड का वार' में सलमान ने कहा कि इस घर में इतने टैलेंट्स मौजूद हैं कि इस शो का नाम 'बिग बॉस गोट टैलेंट' रख देना चाहिए. रविवार को शो में एंटरटेंमेंट भी खूब हुआ. सलमान ने नितिभा को गाने के लिए कहा तो नितिभा ने करण मेहरा के लिए 'पहला नशा...' गाया.
शो में एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी को भी बुलाया गया था. शो में आते ही काम्या सिलेब्स पर बरस पड़ीं. उन्होंने कहा कि घर में सिलेब्स कुछ नहीं कर रहे. सारा एंटरटेंमेंट इंडियावालों से ही हो रहा है. शो में आम आदमी का एक पैनल भी बुलाया गया. पैनल ने सिलेब्स को 10 में से 2 नंबर दिया जबकि इंडियावालों को 7 दिया.
When the panel was asked to rate the celebs, they scored 2 points. How would you rate them? #BB10WeekendKaVaar pic.twitter.com/NOoL1jtfoP
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 23, 2016
शो से बाहर होने वाली प्रियंका का कहना है कि अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने भारत की जनता का दिल पहले ही जीत लिया है. एक ही हफ्ते में इतना कुछ होने के बाद लगता है यह पूरा सीजन धमाकों से भरा रहेगा.