scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: रोहन के संस्कार पर सवाल उठाने वाले स्वामी ओम को दिया रोहन के पापा ने करारा जवाब

'बिग बॉस 10' में स्वामी ओम ने रोहन मेहरा के संस्कार पर सवाल उठाए थे. इस पर अब रोहन के पापा ने जवाब दिया है.

Advertisement
X
रोहन मेहरा
रोहन मेहरा

Advertisement

'बिग बॉस 10' में स्वामी ओम विवादास्पद बयान देने से बाज ही नहीं आ रहे. उनसे तो अब सलमान खान भी परेशान हो गए हैं.

हाल ही में लग्जरी बजट टास्क में रोहन ने निराशाजनक परफॉर्मेंस के लिए ओमजी को सजा दी थी. इस पर ओमजी ने 'रोहन मुर्दाबाद' के नारे लगाना शुरू कर दिया था. वो यहीं नहीं रूके. उन्होंने रोहन के लिए कहा कि 'कैसा इसका खानदान है और कैसे इसके संस्कार हैं.'

इस कमेंट पर नाराज रोहन के पापा ने डीएन को कहा, 'घर में विपरीत परिस्थितियां आने पर लोग अपना आपा खो देते हैं लेकिन इस बार स्वामी ओम ने सारी हदों को पार कर दिया है. लेकिन यह देख कर अच्छा लगा कि सब उनके खिलाफ खड़े हुए. मुझे आशा है कि सलमान उनकी क्लास जरूर लगाएंगे.'

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि रोहन ने अच्छे से हालात का सामना किया.

Advertisement
Advertisement