scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: कैमरों से हटकर सलमान ने बानी से की बातचीत

सलमान खान ने 'बिग बॉस 10' के घर में स्वामी ओम की घटना के बाद बानी से अलग से बातचीत की. इसके लिए दोनों ही कैमरों और माइक से अलग हटकर बातचीत करने गए.

Advertisement
X
बानी जे और सलमान खान
बानी जे और सलमान खान

Advertisement

'बिग बॉस 10' के घर में स्वामी ओम के हंगामे और घर से बाहर निकाले जाने के बाद से माहौल काफी बदला है. स्वामी ओम के बानी और रोहन के ऊपर यूरीन फेंकने के बाद घरवालों में गुस्सा था. जिसमें खासतौर से बानी काफी नाराज थीं. इस पर सलमान से बातचीत के दौरान बानी सलमान से नाराज हो गईं.

बिग बॉस 10: स्वामी ओम ने मारा सलमान को थप्पड़!

मामला ये था कि सलमान ने स्वामी की इस हरकत पर उसे घर से तो निकाल दिया लेकिन बानी को घर में कुछ नियमों को तोड़ने के लिए कैप्टेंसी से बाहर कर दिया. जिसके बाद सलमान के इस फैसले से बानी नाराज हो गईं और सलमान से उनकी बहस हुई.

अब खबरें आ रही हैं कि सलमान की फेवरेट कंटेस्टेंट बानी जे से बहस के बाद सलमान ने कैमरों से अलग जाकर बानी से बातचीत की है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक शूट खत्म होने के बाद सलमान ने बानी जे से कैमरों और माइक से दूर कुछ बातचीत की.

Advertisement

बिग बॉस 10: इस घिनौनी हरकत के बाद स्वामी ओम को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता

सलमान ने बातचीत के दौरान स्वामी के यूरीन फेंकने वाली घटना पर वो क्या कहना चाहते थे ये साफ किया और बानी से कहा कि उनका गुस्सा जायज था लेकिन उन्हें अब हिम्मत दिखानी होगी. साथ ही ऐसी कोशिश करनी होगी कि किसी ओर की बातों का उनपर असर ना हो.

Advertisement
Advertisement