रिपोर्ट्स की माने तो 'बिग बॉस 10' में सलमान खान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकाल दिया है. ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है.
प्रियंका जग्गा हुईं घर से बाहर
प्रियंका का व्यवहार घर में बहुत बुरा था. इतना ही नहीं वो तो सलमान से भी भिड़ गईं. 'वीकेंड के वार' में सलमान घर वालों से बात करते हुए कहेंगे कि प्रियंका बहुत आक्रामक हैं और घर में सबसे ज्यादा गाली वही देती हैं.
इस पर प्रियंका ने कहेंगी कि वो ऐसा और करेंगी. इस पर सलमान को गुस्सा आ जाएगा और वो प्रियंका को घर छोड़ने के लिए कह देंगे. सलमान कहेंगे कि मेरे साथ ऐसे टोन में बात मत करो, यह ड्रामा यहां सहन नहीं किया जाएगा. इस पर प्रियंका रोते हुए घर से बाहर निकल जाएंगी.
घर से बाहर आकर प्रियंका ने अपने फेसबुक पर लिखा कि बाहर आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.