scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: सलमान ने निकाल दिया प्रियंका जग्गा को घर से बाहर!

'बिग बॉस 10' से प्रियंका जग्गा की विदाई हो चुकी है. कुछ खबरों की माने तो प्रियंका ने खराब स्वास्थ्य के चलते यह कदम उठाया है तो कुछ एंटरटेंमेंट साइट्स यह बता रहे हैं कि सलमान ने गुस्से में प्रियंका को घर से निकाल दिया है.

Advertisement
X
प्रियंका जग्गा
प्रियंका जग्गा

Advertisement

रिपोर्ट्स की माने तो 'बिग बॉस 10' में सलमान खान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकाल दिया है. ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है.

प्रियंका जग्गा हुईं घर से बाहर

प्रियंका का व्यवहार घर में बहुत बुरा था. इतना ही नहीं वो तो सलमान से भी भिड़ गईं. 'वीकेंड के वार' में सलमान घर वालों से बात करते हुए कहेंगे कि प्रियंका बहुत आक्रामक हैं और घर में सबसे ज्यादा गाली वही देती हैं.

इस पर प्रियंका ने कहेंगी कि वो ऐसा और करेंगी. इस पर सलमान को गुस्सा आ जाएगा और वो प्रियंका को घर छोड़ने के लिए कह देंगे. सलमान कहेंगे कि मेरे साथ ऐसे टोन में बात मत करो, यह ड्रामा यहां सहन नहीं किया जाएगा. इस पर प्रियंका रोते हुए घर से बाहर निकल जाएंगी.

Advertisement

घर से बाहर आकर प्रियंका ने अपने फेसबुक पर लिखा कि बाहर आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.

Advertisement
Advertisement