कुछ दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि शाहरुख खान अपनी फिल्म 'रईस' का प्रमोशन करने के लिए सलमान के शो 'बिग बॉस 10' में आ सकते हैं. लेकिन अब इस खबर पर मुहर लग गई है.
शाहरुख ने दिए बंगलुरु छेड़छाड़ जैसे केस से निपटने के सुझाव
शाहरुख और सलमान ने शो के लिए प्रोमो शूट भी कर लिया है. प्रोमो में सलमान वैसी ही पठानी सूट में नजर आ रहे हैं, जैसी शाहरुख ने 'रईस' में पहनी है. सलमान 'रईस' से शाहरुख का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं.
टीवी पर चैट शो से हो सकती है शाहरुख की वापसी
शाहरुख के डायलॉग, 'अम्मी कहती थी कि कोई भी धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता' को सलमान अपने ही फनी अंदाज में बोल रहे हैं.
सलमान ने ट्वीट कर प्रोमो शेयर किया है.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 8, 2017
बता दें कि ये फिल्म 20 जनवरी को रिलीज होगी.
आप भी देखें ये प्रोमो: