scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: रोहन को ढूढंते हुए स्वामी ओम ने तोड़ा बाथरुम का दरवाजा

बिग बॉस में स्वामी ओम का हंगामा रोज चलता ही रहता है. अब तो बिग बॉस भी ओमजी से परेशान हो गए हैं और उन्होंने स्वामी ओम को घर से बेघर करने की चेतावनी भी दे डाली है.

Advertisement
X
स्वामी ओम
स्वामी ओम

Advertisement

'बिग बॉस' के घर में स्वामी ओम रोज कोई नया कारनामा करते ही रहते हैं. मंगलवार को लग्जरी बजट टास्क के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

दरअसल बिग बॉस ने पूरे घर को हॉस्टल में बदल दिया था. इसमें स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को वॉर्डन को रोल दिया गया था. टास्क के मुताबिक सारे कंटेस्टेंट्स ब्वॉयफ्रैंड-गर्लफ्रैंड बने थे. सारे कपल्स को वॉर्डन की नजरों से बचते हुए एक-दूसरे को लव लेटर देना था.

जब स्वामी ओम को पता चलता है कि रोहन और लोपामुद्रा बाथरुम में छिपे हैं तो वो जबरदस्ती दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते हैं. हद तो तब हो गई जब स्वामी ओम ने पूरा दरवाजा तोड़ दिया और बिग बॉस को स्वामी ओम को घर से बाहर कर देने की चेतावनी देनी पड़ी. बिग बॉस ने ओमजी को सिर्फ चेतावनी ही नहीं दी बल्कि दरवाजा तोड़ने की सजा भी सुनाई.

Advertisement

बिग बॉस ने दरवाजा फिक्स करने का सारा सामान स्वामी दी को भेज दिया. यह सजा सुनते ही सारे घरवालों ने डांस करना शुरू कर दिया.

Advertisement
Advertisement