बिग बॉस के घर से बाहर किए गए ओम स्वामी बेतुके बड़बोलेपन के सबसे बड़े आइकन बन गए हैं. बिग बॉस के घर में वो लड़कियों पर भद्दे कमेंट करते भी देखे गए. बिग बॉस के हर टास्क को खराब करने की तो जैसे उन्होंने ठान रखी थी.
सलमान नाक रगड़कर मांगे माफी तो शो में कर लूंगा वापसी: स्वामी ओम
बानी पर पेशाब फेंकने के कारण उन्हें घर से निकाल तो दिया गया लेकिन घर से बाहर आने के बाद भी वो बयानबाजी करने में कभी पीछे नहीं रहे. इंडिया टुडे पर बंगलुरु केस पर बातचीत के दौरान ओमजी ने कहा कि लड़कियों का शरीर कामुक होता है. लड़कियां छोटे कपड़े पहन के आएंगी तो लड़के तो उनके पीछे पड़ेंगे ही.
स्वामी ने दी 'बिग बॉस' को फिनाले रोकने की धमकी
स्वामी ओम ने कहा कि मेरे पास कई टॉप हिरोइनें बिना कपड़े के आई हैं लेकिन मैंने खुद पर काबू रखा था. भारतीय सभ्यता में छोटे कपड़ों की जगह नहीं है लेकिन फिर भी लड़कियां पहनती हैं.
स्वामी ओम ने अलग-अलग जगह दिए इंटरव्यू में बहुत सी बेहूदा बातें कही हैं. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बिग बॉस घर की लड़कियों को ड्रग्स सप्लाई करते हैं और रात को लड़कियों को बाहर बुलाते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मैंने सलमान को थप्पड़ मारा था. यहां तक कि सलमान नाक रगड़ कर माफी मांगें तभी मैं शो में वापस आऊंगा.
Bigg boss 10: ओम स्वामी की बेहूदा हरकत का सलमान ने दिया करारा जवाब
सलमान ने शो के मेकर्स को सख्त हिदायत दी है कि स्वामी ओम को शो के फिनाले
में ना बुलाया जाए. इस पर ओम ने कहा कि अगर मुझे शो में नहीं बुलाया गया तो
मैं फिनाले को रुकवा दूंगा. न्यूज वर्ल्ड से बात करते हुए तो स्वामी ओम इतने आक्रामक हो गए कि उन्होंने एंकर पर पानी ही फेंक दिया.