'बिग बॉस' के घर में कंटेस्टेंट्स का आना-जाना तो लगा ही रहता है. हाल में खबर आई है कि घर के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बाबा स्वामी ओम जी महाराज को घर से निकालने का फैसला ले लिया गया है. स्वामी ओम पर साथी कंटेस्टेंट बानी और रोहन मेहरा के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा है. कुछ दिनों पहले ही स्वामी ओम ने 'बिग बॉस' के घर में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था.
'बिग बॉस' में स्वामी ने उतारी पैंट, और कितना गिरेंगे
'बिग बॉस 10' के इस सीजन में एक कंटेस्टेंट ऐसा रहा जो एक नहीं बल्कि कई बार घर से बाहर गया. ये रिकॉर्ड बनाया है 'बिग बॉस 10' के सबसे विवादित कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने. स्वामी ओम घर में आने के बाद से ही काफी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने घर के सदस्यों के साथ-साथ शो के होस्ट सलमान खान को भी अपनी हरकतों से परेशान कर रखा है.
Bigg Boss: आेम स्वामी क्यों बन गए हैं घर की मजबूरी
अभी कुछ दिन पहले ही स्वामी ओम कुछ समय के लिए घर के बाहर गए थे. 'बिग बॉस' के इस एपिसोड में मनवीर और स्वामी ओम को बिग बॉस कंफेशन रूम में बुलाया गया था और एक छोटे बैग में ओम का सामान पैक करने को कहते हैं. घर वाले इस फैसले से काफी खुश होते हैं और लेकिन थोड़े हैरान भी.
Bigg Boss calls #OmSwami & #ManveerGurjar into the confession room and tell them that Om Swami will have to exit the house! #BB10
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 2, 2017