'बिग बॉस 10' का शो कई सारी कंट्रोवर्सीज के साथ लगातार चर्चा में बना हुआ है और शो के सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने तो कोई कसर नहीं छोड़ी है. घर से निकलने के बाद वो और भी चर्चा में हैं. अब खबर आ रही है कि बिग बॉंस के फिनाले में शो के मेकर्स ने स्वामी ओम को इसका हिस्सा बनाने की मंजूरी दे दी है.
Bigg Boss 10: मोनालिसा की शादी से मनु हैं नाराज!
बता दें स्वामी ओम घर में अन्य सदस्यों के ऊपर यूरीन फेंकने के चलते घर से बाहर कर दिए गए थे. जिसके बाद उन्हें फिनाले से दूर रखने की बात कही गई थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि शो के मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया है.
देखें, मोनालिसा की हल्दी की तस्वीरें
हालांकि स्वामी ओम घर से बाहर होने के बाद से ही कई टीवी चैनलों पर 'बिग बॉस 10' के मेकर्स, कंटेस्टेंट और यहां तक के शो के होस्ट सलमान खान पर अनाप शनाप आरोप लगाते दिखें हैं. जिसके बाद भी उन्हें फिनाले पर बुलाने का फैसला चौंकाने वाला है. इस फैसले पर सलमान क्या कहते हैं ये देखना अभी बाकी है?