पूरा देश दिवाली के रंग में डूबा हुआ है और कुछ यही हाल बिग बॉस हाउस का भी है. दिवाली सेलिब्रेशन वहां अभी से शुरू हो गई हैं. हालांकि पूरे हफ्ते लग्जरी बजट टास्क के दौरान घरवालों के बीच काफी लड़ाइयां हुई लेकिन बिग बॉस ने कंटेस्टेंट के घरवालों के तरफ से आए दिवाली गिफ्ट को देकर सबको इमोशनल भी कर दिया.
वहीं दूसरी तरफ शनिवार को सलमान 'वीकेंड का वार' लेकर आएंगे और इस बार सात कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है. सिलेब्स से रोहन मेहरा , गौरव चोपड़ा और मोनालिसा नॉमिनेटेड हैं, जबकि इंडियावालों में से अंकाक्षा शर्मा, मनवीर, मनु पंजाबी, नीतिभा कौल नॉमिनेट्ड हैं.
काम्या ने दी लड़ाई की सीख, 'बिग बॉस 10' में हो रहे हैं झगड़े
पिछली बार प्रियंका जग्गा का घर से बाहर होना शॉकिंग था लेकिन इस बार घर से बेघर हुए सदस्य का नाम जानकर आप ज्यादा हैरान नहीं होंगे. चलिए संस्पेस को खत्म करते हैं और बताते हैं इस हफ्ते कौन घर से बाहर होगा.
सलमान और कपिल पर चढ़ा 'नागिन' का जहर, TRP में रह गए पीछे
Businessofcinema की माने तो इस बार अकांक्षा शर्मा एलिमिनेट हो जाएंगी. अकांक्षा दर्शकों को ज्यादा दिखाई नहीं देती शायद यही कारण है कि जनता ने इस बार उन्हें वोट आउट करने का फैसला लिया है.