scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: जानें कौन होगा प्रियंका जग्गा के बाद घर से बाहर

बिग बॉस 10 में पिछले हफ्ते लड़ाई का माहौल रहा. इसी बीच शनिवार को सलमान वीकेंड का वार लेकर आने वाले हैं. इस बार नॉमिनेशन में सात कंटेस्टेंट्स हैं. आप भी जानिए इस बार घर से कौन बेघर होगा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

पूरा देश दिवाली के रंग में डूबा हुआ है और कुछ यही हाल बिग बॉस हाउस का भी है. दिवाली सेलिब्रेशन वहां अभी से शुरू हो गई हैं. हालांकि पूरे हफ्ते लग्जरी बजट टास्क के दौरान घरवालों के बीच काफी लड़ाइयां हुई लेकिन बिग बॉस ने कंटेस्टेंट के घरवालों के तरफ से आए दिवाली गिफ्ट को देकर सबको इमोशनल भी कर दिया.

वहीं दूसरी तरफ शनिवार को सलमान 'वीकेंड का वार' लेकर आएंगे और इस बार सात कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है. सिलेब्स से रोहन मेहरा , गौरव चोपड़ा और मोनालिसा नॉमिनेटेड हैं, जबकि इंडियावालों में से अंकाक्षा शर्मा, मनवीर, मनु पंजाबी, नीतिभा कौल नॉमिनेट्ड हैं.

काम्या ने दी लड़ाई की सीख, 'बिग बॉस 10' में हो रहे हैं झगड़े
पिछली बार प्रियंका जग्गा का घर से बाहर होना शॉकिंग था लेकिन इस बार घर से बेघर हुए सदस्य का नाम जानकर आप ज्यादा हैरान नहीं होंगे. चलिए संस्पेस को खत्म करते हैं और बताते हैं इस हफ्ते कौन घर से बाहर होगा.

Advertisement

सलमान और कपिल पर चढ़ा 'नागिन' का जहर, TRP में रह गए पीछे

Businessofcinema की माने तो इस बार अकांक्षा शर्मा एलिमिनेट हो जाएंगी. अकांक्षा दर्शकों को ज्यादा दिखाई नहीं देती शायद यही कारण है कि जनता ने इस बार उन्हें वोट आउट करने का फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement