scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: मोना को इस तरह ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत करेंगे प्रपोज

एक्ट्रेस सारा खान और अली मर्चेंट के बाद मोनालिसा और उनके ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत बिग बॉस 10 के घर में रचाएंगे शादी.

Advertisement
X
मोना और विक्रांत
मोना और विक्रांत

Advertisement

'बिग बॉस 10' का घर इस बार किसी नॉमिनेशन या एलिमिनेशन से चर्चा में नहीं है. बल्कि शो चर्चा में है घर में होने वाली शादी के लिए.

खबर है कि भोजपुरी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 10' की प्रतियोगी मोनालिसा जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी करने जा रही हैं. पहले चर्चा थी कि ये दोनों मोना के घर से बाहर आने के बाद सात फेरे लेंगे लेकिन अब खबर है कि दोनों बिग बॉस के घर में ही शादी करेंगे.

सलमान के शो पर होगी इस सेलेब्रिटी की शादी...

मोना के ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत घर में एक शादी की रिंग के साथ कदम रखेंगे. आप देखेंगे कि विक्रांत मोना को सरप्राइज देते हुए घर में आएंगे और उन्हें शादी के लिए प्रपोज करेंगे. इनकी शादी के चलते घर के सभी सदस्य दो पक्षों यानी वर पक्ष और वधु पक्ष में बंट जाएंगे. इस जोड़ी की शादी में मोना की मां और विक्रांत की बहन भी शामिल होने वाली हैं. साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर निरहुआ और आम्रपाली भी शामिल होंगे.

Advertisement

लाइव वोटिंग में मनु पंजाबी ने जीता 'बिग बॉस' का खिताब

'बिग बॉस 10' के घर में सभी सदस्यों की मौजूदगी में दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. बता दें इससे पहले एक्ट्रेस सारा खान और अली मर्चेंट ने भी इसी तरह बिग बॉस के घर में शादी की थी.

Advertisement
Advertisement