scorecardresearch
 

बिग बॉस 10: वीकएंड के वार में एंटरटेनमेंट का डबल डोज

शाहरुख खान और सलमान बिग बॉस 10 के घर में  खूब मस्ती करते देंखेंगे. साथ ही शाहरुख मनवीर को एक ऐसा टास्क देंगे जिसके बाद बानी और मनवीर के बीच कहासुनी हो जाएंगी.

Advertisement
X
सलमान खान और शाहरुख खान बिग बॉस 10 के सेट पर  साभार- योगेन शाह
सलमान खान और शाहरुख खान बिग बॉस 10 के सेट पर साभार- योगेन शाह

Advertisement

'बिग बॉस 10' का अब तक का सबसे यादागार शो बस कुछ ही घंटे दूर है. कलर्स ने इस एपिसोड को लेकर काफी प्रमोशन किया है. शाहरुख खान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'रईस' के प्रमोशन में जुटे हैं और इसके लिए बिग बॉस के घर से बेहतर जगह क्या हो सकती है.

Bigg Boss 10: मोनालिसा की शादी से मनु हैं नाराज!


आज के शो में शाहरुख खान और सलमान को आप खूब मस्ती करते देंखेंगे. साथ ही शाहरुख मनवीर को एक ऐसा टास्क देंगे जिसके बाद बानी और मनवीर के बीच कहासुनी हो जाएंगी.

प्रियंका जग्गा ने किए हैरान कर देने वाले खुलासे, बिग बॉस और सलमान पर बरसीं

इस बार सलमान के 'वीकएंड के वार' में सलमान के साथ शाहरुख ही नहीं बल्कि करण जौहर, जैकलीन फर्नांडिस और फराह खान भी शो की रौनक बढ़ाएंगे. तो देखना है कि इस बार 'बिग बॉस 10' के वीकएंड के वार में सलमान और शाहरुख का याराना दर्शकों को कितना पंसद आता है?

Advertisement

Advertisement
Advertisement