scorecardresearch
 

जेल के अंदर बैंग बैंग करते नजर आए आकाश, फिनाले में करेंगे धमाल

बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट्स और एक्स कंटेस्टेंट्स एक से एक जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाले हैं. एक्स कंटेस्टेंट्स कुछ दिनों से रिहर्सल भी कर रहे हैं. आकाश डडलानी ने 'मुक्काबाज' फिल्म के गाने 'जिंदगी का पैतरा' पर डांस किया.

Advertisement
X
आकाश डडलानी
आकाश डडलानी

Advertisement

बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट्स और एक्स कंटेस्टेंट्स एक से एक जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाले हैं. एक्स कंटेस्टेंट्स कुछ दिनों से रिहर्सल भी कर रहे हैं. आकाश डडलानी ने 'मुक्काबाज' फिल्म के गाने 'जिंदगी का पैतरा' पर डांस किया. इसके साथ ही 'बिग बॉस' के घर में बनाए 'बैंग बैंग' रैप पर भी उन्होंने परफॉर्म किया.

कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर आकाश का वीडियो शेयर किया है. घर में उन्होंने जेल से एंट्री ली. उसे बाद एक्टिविटी एरिया में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी.

पुनीश और बंदगी स्विमिंग पूल में डांस करेंगे, वहीं विकास और शिल्पा ने 'मैं नागिन तू सपेरा' गाने पर डांस किया है.

घर में हिना खान, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी की दोस्ती बहुत अच्छी थी. फिनाले में भी तीनों एक साथ परफॉर्म करते नजर आएंगे.

Advertisement

फिनाले में हितेन तेजवानी और अर्शी खान भी डांस करेंगे. खबरों के मुताबिक, अर्शी फिनाले में 6 लाख रुपये की ड्रेस पहनेंगी.

Advertisement
Advertisement