बिग बॉस 11 कुछ दिनों पहले खत्म हो चुका है, लेकिन सारे कंटेस्टेंट्स अभी भी पार्टी और मस्ती के मूड में हैं. अक्सर एक्स कंटेस्टेंट्स साथ में पार्टी करते दिख जाते हैं. ज्योति कुमारी के इंस्टाग्राम पर हमने एक वीडियो दिखा, जिसमें वो अर्शी खान के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
दोनों पंजाबी गाने 'नच गोरिए' पर डांस कर रहे हैं. ज्योति ने इस वीडियो का कैप्शन दिया- अर्शी खान और ज्योति हाहाहाहाहा फनी डांस. अर्शी ने ग्रे ड्रेस पहना था, वहीं ज्योति ब्लू ड्रेस में नजर आईं.
वीडियो में अर्शी पहले डांस शुरू करती हैं, ज्योति उन्हें बाद में ज्वाइन करती हैं. भले ही ज्योति 'बिग बॉस' से जल्दी एलिमिनेट हो गई थीं, लेकिन उनकी बॉन्डिंग अर्शी और विकास गुप्ता के साथ बहुत अच्छी है. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योति आजकल अर्शी के घर में ही रह रही हैं.
हाल ही में अर्शी ने एक पार्टी दी थी, जिसमें बिग बॉस 11 के एक्स कंटेस्टेंट्स शरीक हुए थे. पार्टी में प्रियांक शर्मा, बेनाफ्शा सूनावाला, मेहजबी सिद्दिकी, सब्यसाची सतपथी और ज्योति आए थे. पार्टी में शिल्पा शिंदे और हिना खान नहीं आई थीं, जिसके बाद अर्शी ने ट्विटर पर शिल्पा पर अपनी भड़ास निकाली थी.