बिग बॉस के घर में अर्शी खान जितनी अपनी लड़ाइयों के लिए जानी जाती हैं, उतना ही लोगों का एंटरटेनमेंट करने के लिए भी. शुक्रवार के एपिसोड में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. वो घर में टॉवल पहन घूमती नजर आईं.
दरअसल, आकाश डडलानी उन्हें कहता है कि तू कहती है ना कि तू एंटरटेनमेंट करती है तो ये टॉवल पहन कर घूम. बहुत एंटरटेनमेंट होगा. अर्शी पहले तो ऐसा करने से मना करती हैं. वो कहती हैं कि मैं ऐसा नहीं करूंगी, ये नेशनल टेलीविजन है. घर में क्लेश हो जाएगा. लेकिन बाद में वो मान जाती हैं. जब अर्शी टॉवल पहन लेती हैं तो आकाश खुश होकर कहता है कि यह हुई ना बात.
Akash Dadlani & Arshi Khan play a prank in the house! Will the housemates fall prey to it? Tune in at 10:30 PM to find out! #BB11 pic.twitter.com/wk6NZQNu4G
— COLORS (@ColorsTV) November 24, 2017
अर्शी को घर में टॉवल में घूमता देख शिल्पा शिंदे और हितेन तेजवानी हैरान रह जाते हैं. इसके पहले जब घरवाले स्विमिंग पूल में स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहन कर उतरे थे, तब अर्शी ने साड़ी पहन कर स्विमिंग की थी.
अर्शी हर समय कुछ अलग ही करने की कोशिश में रहती हैं. उनकी यह कोशिश कामयाब भी होती है और लोगों का बहुत मनोरंजन भी होता है.