scorecardresearch
 

बंदगी चाहती हैं पुनीश पैसे लेकर बिग बॉस का घर छोड़ दें

बिग बॉस में आने के बाद कंटेस्टेंट्स को नेम और फेम मिल ही जाता है. बिग बॉस 11 से बाहर आने के बाद बंदगी कालरा को भी फिल्म मिल गई है. हाल ही में बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान उनसे घर में मौजूद सदस्यों के बारे में बातचीत की गई.

Advertisement
X
बंदगी पुनीश
बंदगी पुनीश

Advertisement

बिग बॉस में आने के बाद कंटेस्टेंट्स को नेम और फेम मिल ही जाता है. बिग बॉस 11 से बाहर आने के बाद बंदगी कालरा को भी फिल्म मिल गई है. हाल ही में बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान उनसे घर में मौजूद सदस्यों के बारे में बातचीत की गई.

पुनीश को पैसे लेकर शो छोड़ देना चाहिए

बंदगी से घर में रोजाना होने वाले टर्न और ट्विस्ट के बारे में भी बात की गई. जब उनसे पूछा गया कि अगर बिग बॉस पैसों से भरा बैग ऑफर करते हुए शो छोड़ने का ऑप्शन देते हैं तो क्या पुनीश को ऐसा करना चाहिए? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हां मैं यहीं चाहती हूं कि वो पैसों से भरा ब्रीफकेस हाथ में ले और शो बीच में छोड़ दे. बंदगी के इस जवाब से ये साफ हो गया है कि वो हिना, शिल्पा और विकास को बिग बॉस के विजेता का मजबूत दावेदार मानती हैं. दूसरा वो नहीं चाहती की पुनीश घर से खाली हाथ वापस आएं.

Advertisement

आकाश डडलानी होंगे घर से बाहर

बिग बॉस के घर में इन दिनों पांच सदस्य बचे हैं. खबरों की मानें तो डडलानी खानदान के एकलौते चिराग आकाश शो से जल्द जाने वाले हैं.

बॉलीवुड में बंदगी जल्द करेंगी आगाज

रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एक A लिस्टर एक्टर के साथ फिल्म मिली है. फिल्म नें वो रेडियो जॉकी के रोल में नजर आएंगी. हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है. बंदगी हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. वो एक सॉफ्टवेयर इजीनियर हैं. कॉलेज से उनकी प्लेसमेंट मुंबई हुई थी. मुंबई आने के बाद उन्होंने एक्टिंग वर्ल्ड में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था.

Advertisement
Advertisement