scorecardresearch
 

स्पेशल बर्थ डे पार्टी पर बंदगी ने पुनीश से कही ये बात, पोस्ट की Photo

बिग बॉस 11 के एक्स कंटेस्टेंट्स पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा शो खत्म होने के बाद भी एक-दूसरे को पूरा समय दे रहे हैं. शुक्रवार की रात को दोनों ने बंदगी का बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Advertisement
X
पुनीश-बंदगी
पुनीश-बंदगी

Advertisement

बिग बॉस 11 के एक्स कंटेस्टेंट्स पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा शो खत्म होने के बाद भी एक-दूसरे को पूरा समय दे रहे हैं. शुक्रवार की रात को दोनों ने बंदगी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन से खुश होकर बंदगी कालरा ने पुनीश को स्पेशल तरीके से शुक्रिया कहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि मेरे जन्मदिन को खास बनाने के लिए धन्यवाद. ये मेरा सबसे बेहतरीन बर्थ डे है.

Best birthday ever ❤️, thankyou @puneesh4353 for making this day such a special day #firstparty #morepartiestocome birthday week started 😁

A post shared by Bandgi Kalra (@bandgikalra) on

बता दें पुनीश और बंदगी का अफेयर बिग बॉस के घर में शुरू हुआ था, लेकिन बाहर आने के बाद भी उनका प्यार वैसा ही है. पुनीश ने अपनी लेडी लव को बर्थडे पर रिंग गिफ्ट किया. बिग बॉस के घर में जब पुनीश का बर्थडे था, तब बंदगी बिस्किट केक बनाकर उनके लिए ले गई थीं.

Advertisement

पुनीश ने बंदगी को दिया रिंग, ऐसे किया बर्थडे सेलिब्रेट

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि बंदगी को मुंबई में उनके घर से निकाल दिया है. इस पर सफाई देते हुए बंदगी ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. पता नहीं ऐसी खबरें कहां से आती हैं. मैं अपनी जगह पर ही हूं.

Advertisement
Advertisement