बिग बॉस 11 में आए दिन नए रिश्तों के साथ सुर्खियां भी बनती हैं. अब इस शो से बाहर जा चुकी बेनाफ्शा रोजाना नए बयान देने के साथ छाई हुई हैं. बेन के नाम से शो में मशहूर इस स्टार ने अब अपने दोस्त प्रियांक पर बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर वो कहेंगी कि प्रियांक मेरा भाई है तो यह सुनकर वो बेहोश हो जाएगा. हम दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं.
बेन ने शो पर अपने रिलेशन को लेकर यह भी कहा कि प्रियांक और मैं हमेशा दोस्त थे और वहीं रहेंगे. इससे ज्यादा न तो हमारे बीच कोई रिलेशन था न कभी होगा. इसके पहले भी प्रियांक को बेन कभी अपना दोस्त तो कभी अपना बॉयफ्रेंड बता चुकी हैं. लेकिन अपनी बात पर कभी नहीं टिकने वाली बेन ने यह भी माना था कि शो में अपनी जगह बनाने के लिए उन्होंने प्रियांक के साथ नजदीकियां बढ़ाई थी.
आपको याद होगा कि शो के दौरान खुद सलमान खान ने भी यह कहा था कि कई घरवाले शो में होने के बावजूद दिखाई नहीं देते हैं. इसके बाद ही बेन और प्रियांक दोंनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. आपको बता दें कि भले ही बेन प्रियांक को अपना दोस्त कहें या भाई लेकिन उन दोनों के शो पर रिलेशन को देखकर प्रियांक की गर्लफ्रेंड उनसे रिश्ता तोड़ चुकी हैं.
प्रियांक-दिव्या नहीं इस जोड़ी ने जीता Splitsvilla X का खिताब
इसके पहले बिग बॉस के अनसीन वीडियो में वह लव त्यागी के साथ बातचीत करते हुए दिखे. प्रियांक ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कहा था कि मैं बेनाफशाह के लिए फील करने लगा हूं. दिक्कत यह है कि मैं सच में अपनी गर्लफ्रेंड को खोना नहीं चाहता, लेकिन क्या करूं बेनाफ्शा के लिए भी फीलिंग्स आ गई हैं और उसे भी आ गई हैं.