सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में आकाश, पुनीश और शिल्पा बात करते हुए दिख रहे हैं और इस बीच आकाश, शिल्पा को जबरदस्ती किस कर लेता है. इसके बाद शिल्पा कहती हैं कि आकाश उनसे दूर रहे हैं नहीं तो उसे थप्पड़ मार देंगी. लेकिन आकाश उनकी बात नहीं सुनता और शिल्पा से माफी मांगने के बजाय वो उनका हाथ मरोड़ने लगता है कि तू क्या करेगी बता.
आकाश की इस हरकत के बाद से ही शिल्पा के फैंस और सोशल मीडिया पर उसे बाहर करने की मांग हो रही है. जहां एक तरफ शिल्पा के फैंस नाराज हैं तो वहीं अगर वीडियो ध्यान से देखें तो आकाश और शिल्पा के बीच हंसी मजाक हो रहा था.
Taklaani did it twice! pic.twitter.com/3OQe5Gx1yK
— The Reality Shows ↩ (@TheRealityShows) December 6, 2017
शिल्पा के फैंस लगातार आकाश के खिलाफ ट्वीट्स कर रहे हैं जिनसे उनका गुस्सा देखा जा सकता है. मयंक अरोड़ा नाम के एक यूजर ने ट्वीट कि आकाश, शिल्पा को मां कहता है. क्या आकाश अपनी असली मां को भी ऐसे ही किस करता है? इसे सीक्रेट रुम में नहीं, सीधा जेल में डालो.
विकास को बनाना चाहती हैं कप्तान! बिग बॉस के घर में जमकर नाचीं शिल्पा शिंदे
He call her maa
Do he kiss his mother also in same intention nd on lips.
Ise secret room nHi real jail me dalo
It's btr to quit watching @BiggBoss then to see such kind of disrespectful things#BB11 #BB11onVoot #shilpa@RealKruti101 @HerdHUSH @Im_ShilpaShinde @shilpa_shindey pic.twitter.com/uzAAyklbIe
— Mayank Arora (@arora_mayank_) December 5, 2017
शिल्पा के कुछ फैंस ने आकाश की इस हरकत को हैरासमेंट कहा है. बिग बॉस का सीजन 11 पहले से ही विवादों में बना हुआ है. अब देखना ये है कि सलमान और शो के मेकर्स आकाश की इस हरकत का क्रूा फैसला लेते हैं.
शादी से 2 दिन पहले भाग गई थीं शिल्पा शिंदे? TV पर बताई सच्चाई