बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट ने अच्छे बुरे अनुभव किए. कई बार टास्क के लिए अपनी प्यारी चीजों को खोना भी पड़ा. ऐसा ही एक टास्क के दौरान हिना खान ने अपना फेवरेट सॉफ्ट टेडी 'पूह' को दिया था. लेकिन अब वो उनकी जिंदगी में वापस आ गया है. हिना ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रॉकी ने उन्हें पूह से मिलवा दिया.
A lil yellow,a lil blue but u are my best POOH..Look who’s back!!! Thank you @rockyj1 I LOVE U RO❤️
टास्क में हिना ने खोया था पूह
बता दें बीते दिनों बिग बॉस के घर में हुई नॉमीनेशन प्रक्रिया में घर के एक कंटस्टेंट को बचाने के लिए सहयोगी कंटस्टेंट को अपनी सबसे कीमती और प्यारी चीज को त्यागना था और कंटस्टेंट को बचाना था. इस दौरान प्रियांक ने हितेन तेजवानी को बचाने के लिए अपने सिर के बाल त्यागे तो वहीं आकाश डडलानी ने भी सहयोगी कंटस्टेंट बंदगी को बचाने के लिए भी अपने सिर के बालों को खोना पड़ा. विकास गुप्ता ने शिल्पा शिंदे के लिए मनपसंद जैकेट को बेकार किया. ऐसा ही कुछ हिना खान को अपने दोस्त लव को नॉमीनेट होने से बचाने के लिए करना था. हिना ने अपने दोस्त को बचाने के लिए अपने सबसे प्यारे और आठ साल पुराने सॉफ्ट टेडी 'पूह' को खराब करना था.
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
हिना ने अपने 'पूह' का बलिदान तो दे दिया लेकिन उसके बाद जमकर ड्राम किया. दर्शकों को भी ये बात हजम नहीं हुई और सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्रोल कर डाला. हिना ने पूह के जाने के बाद पूरे घर में रोना धोना मचाया था. इस वजह से हिना का कई सेलेब और फैंस ने जमकर मजाक उड़ाया था.