बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क को लेकर मचे घमासान में घर की बागडोर प्रियांक शर्मा के नहीं बल्कि हिना खान के हाथ लगी है. 12वें हफ्ते में हिना को घर का कप्तान बनने का मौका मिल ही गया.
आ रही खबरों के मुताबिक पहले रिपोर्ट्स आई थी कि प्रियांक शर्मा घर के कैप्टन बने हैं लेकिन काल कोठरी के नॉमिनेशन के बाद हिना खान घर की नई कैप्टन बन गई हैं. जी हां इसी के साथ हिना अगले हफ्ते के नॉमिनेशन से भी बच गई हैं. लेकिन हिना के कैप्टन बनने के बाद खबर वालों का क्या हाल होने वाला है इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं.
BIGG BOSS का सबसे बड़ा यू टर्न हिना-शिल्पा में दोस्ती, अर्शी को जलन
बता दें कि विकास गुप्ता और हिना खान का एक वीडियो काफी वायरल हुआ है जिसमें हिना, विकास को परेशान करती नजर आ रही हैं. ब्लैक फॉर्मल पहनकर घर में घूम रहे विकास को हिना कहती हैं कि क्या आपको लड़की देखने आ रही है जो आप ऐसे घूम रहे हैं? इस बात पर विकास कहते हैं कि आपको क्या दिक्कत है मेरे कपड़ों से. मैं आपके कपड़ों में कमेंट तो नहीं करता तो आप मेरे पीछे क्यों पड़ी रहती हैं.
.@ipriyanksharmaa aur @eyehinakhan ke beech hua tagda jhagda! Is this the end of their friendship? Find out tonight at 10:30 PM only on #BB11. #BBSneakPeek pic.twitter.com/eK3FXU91oR
— COLORS (@ColorsTV) December 21, 2017
इस पर हिना हंसने लगती हैं और विकास को कहती हैं कि ठीक है आप भी मुझे बोलिए आपको किसने मना किया है. विकास, हिना को कहते हैं कि वो काले दिल की लड़की हैं और वो बहुत बुरी हैं. हिना को प्रियांक समझाने की कोशिश करता है कि उसे विकास को ऐसे नहीं बोलना चाहिए था तो हिना प्रियांक से भी नाराज हो जाती है.
बिग बॉस से बाहर अर्शी खान का जलवा, Google सर्च में 'टॉप'
हिना, प्रियांक को बोलती है कि तुम चुप रहो और अपने दोस्त के पास जाओ. प्रियांक, हिना को बोलता है कि वो भी उसकी दोस्त है और इसीलिए वो उसे समझा रहा है. हिना उसे बोलती है कि मैं तुम्हारी दोस्त नहीं हूं और तुम भाड़ में जाओ. विकास को हिना की बात इतनी बुरी लगती है कि वो इमोशनल हो जाते हैं और अपने कपड़े भी चेंज कर देते हैं. वहीं लव बोलता है कि विकास उसे अच्छे लग रहे थे. प्रियांक, विकास को चुप कराने की कोशिश करता है तो विकास कहते हैं कि ये लड़की हर बार ऐसे ही बोलती है और इसकी बात सुनकर तो मुझे लगता है कि मैं बहुत बुरा दिखता हूं.
बता दें कि हितेन तेजवानी के घर से जाने के बाद विकास काफी अकेले पड़ गए हैं. वहीं हिना और प्रियांक की देास्ती में भी दरार आ चुकी है.