बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपथी का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया. हालांकि उन्हें बिल्कुल चोट नहीं आई है. वो पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह घटना सबके साथ शेयर की.
इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी नष्ट हुई कार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- कुछ सेकंड से एक्सीडेंट से बच गया... आपके प्यार और प्रार्थना के लिए शुक्रिया... एक भी खरोंच नहीं आई. धन्यवाद भगवान.
कुछ दिनों पहले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की BMW कार का भी एक्सीडेंट हो गया था. उनकी कार एक डिवाइडर से भिड़ गई. हालांकि उन्हें भी कोई चोट नहीं आई है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं.
सब्यसाची सतपथी को बड़ा ऑफर, वेब शो में 'गे' के रोल में दिखेंगे
वर्क फ्रंट पर सब्यसाची शॉर्ट फिल्म 'ड्रॉइंग द लाइन' में दिखेंगे, जिसमें वो गे कैरेक्टर निभाएंगे. यह दो लड़कों की लव-स्टोरी होगी. दोनों में से एक लड़का समाज और परिवार के लिए एक लड़की से शादी कर लेता है.
बता दें, सब्यसाची बिग बॉस 11 में लंबा सफर तो तय नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने कम समय में ही खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. वो बिग बॉस के घर में पड़ोसी बनकर आए थे.
हिना खान ने शेयर की पूल फोटोज, मोनॉकनी में दिखा बोल्ड लुक
शो के कंटेस्टेंट से अभी भी उनके अच्छे रिश्ते हैं. उनकी शिल्पा शिंदे और अर्शी खान से अच्छी बॉन्डिंग है. सब्यसाची एक अच्छे कुक भी हैं. बिग बॉस में सभी को खाना खिलाने का जिम्मा उन्हीं का था.