बिग बॉस के सीजन 11 में लगातार लड़ाई-झगड़ा का ट्विस्ट बना हुआ है. शिल्पा और विकास के झगड़े के बाद अब घर में दो नए दुश्मन नजर आ रहे हैं सपना चौधरी और अर्शी खान. घर में सपना और अर्शी का नया झगड़ा सामने आ रहा है जिसमें सपना ने अर्शी की पर्सनल लाइफ को घसीटा है.
घर से बेघर हुए प्रियांक शर्मा बिग बॉस में दोबारा वापसी कर चुके हैं. शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड प्रियांक की वापसी दिखाई गई जिसके बाद घरवालों के मिलेजुले रिस्पॉन्स भी देखने को मिले. लेकिन हंगामा तब हो गया जब अर्शी खान और सपना चौधरी में जमकर बहस हुई. इसके बाद प्रियांक ने अपना रंग दिखाते हुए सपना को अर्शी के बारे में कुछ ऐसा बताया जो घरवालों को भी हिला कर रख देने के लिए काफी है.
Bigg Boss 11: मेहजबी सिद्धीकी पर छाया भूत का साया, घरवालों के उड़े होश
सपना ने अर्शी के साथ हुई बहस के दौरान उन्हें सिर्फ दो शब्द पुणे और गोवा कहे जिसके बाद से अर्शी काफी परेशान दिखीं. अर्शी ने प्रियांक के पास जाकर पूछा भी कि उसने सपना को ऐसा क्या कह दिया है. प्रियांक ने अर्शी के सवाल के जवाब पर कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता.
बता दें कि साल 2016 में पुणे मिरर की एक खबर के मुताबिक पुणे पुलिस को अर्शी के सेक्स रैकेट का हिस्सा होने की भनक लगी थी. इस मामले में विपुल दहल नाम के एक शख्स को एंजेट बताया गया था और गिरफ्तार भी किया गया था. इसके बाद विपुल और अर्शी का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया था जिसमें यह बात सामने आ रही थी कि वह क्लाइंट की तलाश में थी.
शादीशुदा है बिग बॉस की Glam Girl अर्शी खान, चल रहे हैं 10 केस
इससे पहले भी अर्शी का नाम गोवा के सेक्स रैकेट से भी जुड़ा था. गोवा पुलिस ने अर्शी को फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में वो रिहा हो गई थी और मुंबई शिफ्ट हो गई थी.
कुछ दिन पहले ही ही भोपाल की रहने वाली अर्शी खान पर एक्ट्रेस गहना ने शो में अपनी उम्र गलत बताने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे एक 50 साल के शख्स से शादी भी कर चुकी हैं. इतना ही नहीं गहना ने अर्शी पर सबसे बड़ा आरोप ये लगाया कि उनपर 10 आपराधिक मामलों के केस दर्ज हैं. सबसे बड़ा केस ये है कि अर्शी ने अपने न्यूड शरीर पर भारत और पाकिस्तान के झंडे की पेंटिग बनवाई थी.