scorecardresearch
 

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता हुए बीमार, अस्पताल में थे भर्ती

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता को हाल ही में कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार था, लेकिन काम में बिजी होने के कारण वो अपना ख्याल नहीं रख रहे थे.

Advertisement
X
विकास गुप्ता
विकास गुप्ता

Advertisement

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता को हाल ही में कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार था, लेकिन काम में बिजी होने के कारण वो अपना ख्याल नहीं रख रहे थे. अचानक उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

विकास 2 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे. वहां उनका अच्छे से चेकअप किया गया. उन्हें 2 दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई.

विकास गुप्ता के हाथ लगा बड़ा जैकपॉट, इस शो में करेंगे शिरकत

विकास ने SpotboyE से बात करते हुए यह न्यूज कंफर्म की. उन्होंने कहा- मैं अभी डिसचार्ज हुआ हूं. मेरी मम्मी और भाई, जो हाल ही में देहरादून से मुंबई शिफ्ट हुए हैं, मेरा बहुत ख्याल रख रहे हैं. मुझे कल एक इवेंट में जाना है. मैं आशा करता हूं कि मैं वहां जा सकूं.

Advertisement

सबसे बड़े फैन की सड़क हादसे में मौत, दुखी हुए विकास-हिना

हाल ही में उन्हें मोस्ट एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी का अवॉर्ड दिया गया था. यह अवॉर्ड उन्होंने श्रीदेवी को समर्पित किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, यह अवॉर्ड मैं आपको समर्पित करता हूं. आपने मुझे हमेशा इंस्पायर किया है. आपके साथ की गई बातचीत को मैं हमेशा याद रखूंगा.

When you are recognised and celebrated on the same platform as #PriyaDutt @rohanbopanna0403 @kunalkkapoor @terence_here and so many more . Feeling is #Gratitude and the fact that I must be doing something right 😊 This one is dedicated to @sridevi.kapoor . Maam you have always inspired me and I will always cherish conversations with you #RIP. Styled by @chandnikdoshi suited by @bharat_reshma 😊

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney) on

आपको बता दें कि विकास गुप्ता ने लॉस्ट ब्वॉयज वेलफेयर इनीशिएटिव नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है. वह अपने नए काम को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. ज्यादा काम के चलते ही वो अपना ध्यान नहीं रख रहे थे और बामारी को अनदेखा कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement