scorecardresearch
 

बिग बॉस के बाद अर्शी और बंदगी इस शो में साथ आएंगी नजर!

बिग बॉस 11 में अर्शी खान और बंदगी कालरा की तो आपस में बनी नहीं, लेकिन हो सकता है कि नए शो में उनकी दुश्मनी खत्म हो जाए.

Advertisement
X
बंदगी कालरा, अर्शी खान
बंदगी कालरा, अर्शी खान

Advertisement

'बिग बॉस 11' में अर्शी खान और बंदगी कालरा की तो आपस में बनी नहीं, लेकिन हो सकता है कि नए शो में उनकी दुश्मनी खत्म हो जाए. खबरों की मानें तो दोनों 'खतरों के खिलाड़ी 9' में नजर आएंगी. अर्शी ने तो इन खबरों को कंफर्म कर दिया है, लेकिन बंदगी का अभी इस शो को साइन करना बाकी है.

एक वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, 'बंदगी शो साइन करने वाली हैं. उन्हें खतरों के खिलाड़ी 9 कुछ समय पहले ऑफर किया गया था, लेकिन कुछ कमिटमेंट्स की वजह से उन्होंने साइन नहीं किया था. बिग बॉस के बाद वो बहुत पॉपुलर हो गई हैं और शो के मेकर्स उन्हें शो में लेने के लिए उत्सुक हैं.'

खतरों के खिलाड़ी 9 में ये सेलेब्स आ सकते हैं नजर, देखें लिस्ट

Advertisement

इन दोनों के अलावा शो में अविका गौर, जैन इमाम, करण पटेल, शमिता शेट्टी, जैसमीन भसीन और एस श्रीसंथ भी दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement