scorecardresearch
 

Bigg Boss 11: हिना ने कुर्बान किया सॉफ्ट टॉय, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

हिना खान लगातार अपने हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. हिना ने हाल ही में एक टास्क के दौरान अपने सॉफ्ट को पेंट में डुबोकर खत्म कर दिया. इस दौरान का उनका मेलोड्रामा सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करा रहा है.

Advertisement
X
बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट प्रियंक शर्मा और हिना खान
बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट प्रियंक शर्मा और हिना खान

Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान लगातार सोशल मीडिया पर लोगों का शिकार बन रही हैं. हाल के एपिसोड में दोस्तों के लिए अपनी फेवरेट चीज को कुर्बान करने का टास्क दिया गया था. इस टास्क में हिना को अपने फेवरेट टॉय को लव के लिए खत्म करना था. इस दौरान हिना ने इतना मेलोड्रामा फैलाया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

बता दें कि लव त्यागी को नॉमिनेशन से बचाने के लिए हिना खान को अपने आठ साल पुराने सॉफ्ट ट्वॉय की बलि देनी पड़ी. जैसे ही हिना को इस बात का पता चला कि उन्हें अपने पूह को पेंट से नहलाना पड़ेगा तो वो एकदम परेशान होकर रोने लगीं.

Bigg Boss11: अर्शी ने पार की सारी हदें, आकाश की पैंट उतारती दिखीं

इस दौरान शिल्पा शिंदे और अर्शी खान ने जमकर हिना का मजाक उड़ाया. वहीं प्रियांक अपनी दोस्त हिना का साथ देते नजर आए. लेकिन हिना का ड्रामा सोशल मीडिया पर काफी हिट रहा. लोगों ने उनके पूह को लेकर पोस्ट करने शुरू कर दिए.

Advertisement

Bigg Boss: सीक्रेट रूम जा सकती हैं हिना, इन कंटेस्टेंट पर भी लटकी है तलवार

वहीं दूसरी तरफ इस वीकेंड के लिए हिना खान, बेनफ्शा सूनावाला और सपला चौधरी को नॉमिनेट किया गया है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हफ्ते कोई भी घरवाला बेघर नहीं होगा. इन तीनों कंटेस्टेंट में से एक को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा जिसका पता घरवालों को नहीं होगा. घर में अपनी बड़ी-बड़ी बातों को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना को इस हफ्ते सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा.

बंदगी-पुनीश पर सलमान की डांट का असर नहीं, बाथरुम में की ये हरकत

Advertisement
Advertisement