बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान लगातार सोशल मीडिया पर लोगों का शिकार बन रही हैं. हाल के एपिसोड में दोस्तों के लिए अपनी फेवरेट चीज को कुर्बान करने का टास्क दिया गया था. इस टास्क में हिना को अपने फेवरेट टॉय को लव के लिए खत्म करना था. इस दौरान हिना ने इतना मेलोड्रामा फैलाया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.
बता दें कि लव त्यागी को नॉमिनेशन से बचाने के लिए हिना खान को अपने आठ साल पुराने सॉफ्ट ट्वॉय की बलि देनी पड़ी. जैसे ही हिना को इस बात का पता चला कि उन्हें अपने पूह को पेंट से नहलाना पड़ेगा तो वो एकदम परेशान होकर रोने लगीं.
Bigg Boss11: अर्शी ने पार की सारी हदें, आकाश की पैंट उतारती दिखीं
😂😂😂finally... Pura india pareshan tha ki itne bade sacrifice kai baad #HinaKhan Ka pooh khush toh haina... Ab iske baad sb tension free hojaegy... #bb11 #BiggBoss11 #BiggBoss #BB11 https://t.co/254DrmHBNP
— Bigg Boss Eyes👀 (@biggbosskhabar) November 15, 2017
इस दौरान शिल्पा शिंदे और अर्शी खान ने जमकर हिना का मजाक उड़ाया. वहीं प्रियांक अपनी दोस्त हिना का साथ देते नजर आए. लेकिन हिना का ड्रामा सोशल मीडिया पर काफी हिट रहा. लोगों ने उनके पूह को लेकर पोस्ट करने शुरू कर दिए.
Oh Yesss, Pooh ki Aatma saare #ShilpaShinde or #ArshiKhan fans ko Thanks bol rahi hai or keh raha h ki Aaj wo Hina aunty k haatho azaad ho gya hai or wo swarg me beyhad khush hai
Wo kabi Hina jaii Fake aunty se wapis nahi milna chahega...
Congratulation Pooh enjoy Heavan #BB11 pic.twitter.com/3MY2unZusQ
— innocent fan (@manasrocksss) November 15, 2017
Bigg Boss: सीक्रेट रूम जा सकती हैं हिना, इन कंटेस्टेंट पर भी लटकी है तलवार
😂😂😂😂😂👌👌 https://t.co/4ETmmRSjKm
— kajol 💥💥 (@Leonotcaprio) November 15, 2017
वहीं दूसरी तरफ इस वीकेंड के लिए हिना खान, बेनफ्शा सूनावाला और सपला चौधरी को नॉमिनेट किया गया है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हफ्ते कोई भी घरवाला बेघर नहीं होगा. इन तीनों कंटेस्टेंट में से एक को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा जिसका पता घरवालों को नहीं होगा. घर में अपनी बड़ी-बड़ी बातों को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना को इस हफ्ते सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा.
बंदगी-पुनीश पर सलमान की डांट का असर नहीं, बाथरुम में की ये हरकत