बिग बॉस में वीकेंड का वार आने वाले है और एक बार फिर घरवालों को सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. आकाश और पुनीश के बाद प्रियांक शर्मा की भी जमकर क्लास लगने वाली है. दरअसल, प्रियांक शर्मा के अर्शी खान और शिल्पा शिंदे के ऊपर घटिया कमेंट को लेकर सलमान खान बेहद नाराज हैं.
बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें प्रियांक कठघरे में नजर आ रहे हैं. सलमान उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं. सलमान, प्रियांक से पूछते हैं कि उनकी मम्मी का वेट कितना है? क्या वो घर के सारे काम खुद करती हैं? इस सवाल पर प्रियांक जवाब देते हैं कि उनकी मम्मी मोटी हैं और वो घर के सारे काम खुद करती हैं.
.@BeingSalmanKhan is not very happy with @ipriyanksharmaa’s statement. Tune in tonight at 9PM to watch #WeekendKaVaar! #BB11 pic.twitter.com/1dca1U06Ep
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 25, 2017
इसके बाद सलमान पूछते हैं कि उन्होंने शिल्पा के बारे में क्या कहा. प्रियांक बताते हैं, 'मैंने कहा वो मोटी हैं इसलिए दौड़ नहीं लगा सकतीं. वो कैप्टन बनने के लायक नहीं हैं.' इस बात पर सलमान उन्हें कहते हैं कि क्या उन्होंने इसी टोन में ये बात कही थी. प्रियांक जवाब देते हैं कि नहीं वो थोड़ा गुस्से में थे.
गुस्साए सलमान ने छोड़ा सेट, वजह है आकाश-पुनीश की डर्टी फाइट
फिर सलमान गुस्से में कहते हैं, 'प्रियांक मैं आपको बताता हूं कि आपने ये बात हिना से बोली थी कि शिल्पा और अर्शी खा-खाकर सांड हो रही हैं और उनका वजन 70-80 किलो हो गया है. इस बात पर प्रियांक चुप हो जाते हैं. सलमान कहते हैं कि मोटे होने से किसी के काम पर क्या फर्क पड़ता है. घर में आपकी मम्मी भी मोटी हैं लेकिन वो सबसे ज्यादा काम करती हैं. प्रियांक अपना दोष मानते हैं. तब सलमान कहते हैं कि हर बार तू मुझे पागल क्यों बना रहा है.
प्रियांक को मिली करण जौहर की फिल्म, बनेंगे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'
ये एपिसोड शनिवार रात को आने वाला है. इसी के साथ इस हफ्ते बिग बॉस में चार प्लेयर्स- हिना खान, शिल्पा शिंदे, सपना चौधरी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेट हैं. चारों ही कंटेस्टेंट की फैन फॉलोइंग अभी तक अच्छी रही है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस हफ्ते सपना चौधरी एलिमिनेट होंगी. हालांकि इस तरह की खबर अभी और नहीं है. इस खबर में कितनी सच्चाई है, यह रविवार के शो में पता चल जाएगा.