scorecardresearch
 

Bigg boss 11: डांसर सपना को मिली सेफ सेक्स की क्लास, जानें किसने दिया ये ज्ञान

सेफ सेक्स पर हिना खान और शि‍ल्पा शिंदे ने ली डांसर सपना चौधरी की क्लास. सपना की इस बात ने हिना और शि‍ल्पा को चौंकाया.

Advertisement
X
Bigg boss11
Bigg boss11

Advertisement

इस सीजन बिग बॉस में कंटेस्टेंट के हाई वोल्टेज ड्रामा के अलावा एक और खास टॉपिक भी खूब सुर्खि‍यां बंटोर रहा है. लगता है बिग बॉस हाऊस में सेक्स एजुकेशन को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. पहले इस शो के होस्ट सलमान खान ने ज्योति कुमारी को होमोसेक्सुएलिटी पर ज्ञान दिया और अब हिना और शिल्पा सेफ सेक्स पर सपना को क्लास देती नजर आईं.

Bigg Boss 11: पहली बार सपना चौधरी के साथ सलमान ने किया डांस, देखें Video

हरियाणा में अपने बोल्ड डांस को लेकर मशहूर बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना चौधरी को ये नहीं पता की कंडोम का मतलब क्या होता है. इस बात का खुलासा बिग बॉस के हालिया वीडियो में हुआ है. दरअसल बिग बॉस 11 के जारी एक फुटेज में हिना खान और शि‍ल्पा शिंदे को सपना को सेफ सेक्स पर ज्ञान देते हुए देखा जा सकता है. इस फुटेज में दिखाया गया है कि शि‍ल्पा सपना के साथ सेफ सेक्स को लेकर बात कर रही हैं. इस बारे में बात करते हुए शि‍ल्पा ये जानकर चौंक जाती हैं कि सपना चौधरी को कंडोम का मतलब ही नहीं पता है. तभी इस बातचीत में हिना खान की एंट्री होती है वह भी सपना की बात से हैरान हो जाती हैं तब वह सपना को सेफ सेक्स के लिए कंडोम की उपयोगि‍ता के बारे में बताती हैं.

Advertisement

Bigg Boss 11: सपना चौधरी ने दी शो छोड़ने की धमकी, जानें क्यों हुईं नाराज

सिर्फ इतना ही नहीं हि‍ना और शि‍ल्पा को ये जाकर भी ताज्जुब होता है कि सपना को ये भी  मालूम नहीं है कि‍कंडोम का इस्तेमाल सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी करती हैं. जब सपना इस बारे में और सवाल करती है तो हिना इसके आगे कोई जवाब ही नहीं दे पाती हैं और चुप हो जाती हैं. सपना के सवालों पर शि‍ल्पा हैरानी से पूछती है कि तुम कितने साल की हो और कहां रहती हो? सपना जवाब में कहती हैं कि वह दिल्ली में रहती हैं.

BIGG BOSS: सपना की अर्शी से हुई कैटफाइट, कहा- अस्पताल पहुंचा दूंगी

सपना अपने व्यवहार के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें घर पर रहना पसंद हैं, ना हीं वह ज्यादा दोस्त बनाती हैं और उन्हें बस किताबें पढ़ने का शौक है. इस बात पर शि‍ल्पा सपना से पूछती हैं कि उन्हें किस तरह की किताबें पढ़ने का शौक हैं? सपना कहती हैं कि उन्हें कार्टून बुक्स पढ़ना अच्छा लगता है.

अर्शी के मैनेजर ने प्रियांक के खिलाफ कराई FIR, चैनल पर उठाए सवाल

सेक्स एजुकेशन को लेकर हिना और शि‍ल्पा की इस क्लास में हिना सपना से कंडोम शब्द का प्रयोग बिग बॉस में ना करनें की भी हिदायत देती हैं.

Advertisement

वैसे सपना वाकई इस बात से अंजान हैं यां फिर ये सिर्फ उनका खुद को भोली भाली दिखाने का ड्रामा है....

Advertisement
Advertisement