बिग बॉस 11 सीजन के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट कहे जाने वाले हितने तेजवानी ने घर से बेघर होने के बाद अपने फैन्स के लिए एक खास मैसेज शेयर किया है. हितेन तेजवानी की एलिमिनेशन से ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि सलमान खान भी आहत नजर आए. अब हितेन ने घर से बाहर होने के बाद एक पोस्ट किया है. पोस्ट में उनका ये मैसेज वाकई फैन्स के चेहरे पर मुस्कान लौटा देगा.
Bigg Boss 11: घर में हुआ कुछ ऐसा, हिना को छोड़ सभी सदस्य नॉमिनेट
हितेन ने पत्नी गौरी प्रधान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक मैसेज पोस्ट किया जिसमें उन्होंने फैन्स का शुक्रिया अदा किया. हितेन ने लिखा, 'मेरे सभी चाहने वालों, जिन्होंने मेरे लिए वोट किया और मुझे अपना प्यार दिया और ये जाना कि मैं इस ट्रॉफी के बेहद करीब था. बिग बॉस की जर्नी में आपके प्यार के लिए मैं जितना शुक्रिया कहूं उतना कम है.'
Bigg Boss: इस कंटेस्टेंट की चालाकी के कारण बाहर हुए हितेन तेजवानी
बता दें पिछले हफ्ते प्रियांक और हितेन का नाम एविक्शन के लिए नोमिनेट हुआ था. सभी को प्रियांक के घर से बेघर होने की उम्मीद थी लेकिन बिग बॉस के ट्रिकी एविक्शन टास्क के जरिए घरवालों ने प्रियांक को सेफ करके हितेन को घर से बेघर कर दिया. इसकी सबसे बड़ी वजह हितेन का इस शो पर स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर उभरना भी था. जैसा कि पिछले एपिसोड में ही शिल्पा ने घर में हितेन का नाम देने की वजह हितेन का स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी होना बताया था.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट के अलावा हितेन ने इंडिया टुडे ऑनलाइन से बात करते हुए कहा कि अब मैं कुछ दिन आराम करना चाहूंगा. कुछ अच्छा ऑफर मिलेगा तो मैं जरूर उसके बारे में सोचूंगा. बिग बॉस में रहना भी एक अलग एक्सपीरियंस था. और अगर मुझे खतरों के खिलाड़ी जैसा शो ऑफर होता है तो मैं जरूर इस तरह के शो का हिस्सा बनना चाहूंगा.
बतां दें हितेन जल्द ही कलर्स के शो एंटरटेनमेंट की रात में बिग बॉस स्पेशल एपिसोड में बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट बंदगी कालरा के साथ नजर आएंगे.