'बिग बॉस' का नया सीजन एक नई रणनीति के साथ सामने आया है. कंटेस्टेंट्स के नाम सीधे बताने के बजाए उनके ब्लैक एंड वाइट इमेज दिखा रहा है और दर्शकों को उसे पहचानने के लिए कह रहा है.
चैनल ने पहली तस्वीर जो शेयर की है, वो टर्किश मॉडल हलीमा मतलूब का है. उन्होंने इस शो में आने के लिए हामी भर दी है. दूसरे कंटेस्टेंट यूट्यूब सेन्सेशन और कॉमेडी स्टार हर्ष बेनीवाल हैं.
'बिग बॉस' ने ट्विटर पर दोनों की तस्वीर शेयर कर लोगों से पहचानने को कहा है.
Dekhiye Bigg Boss 11 ka live episode from the set! All you have to do is to guess the name of this gorgeous contestant. #BBGuessList pic.twitter.com/0MJirWKegE
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 18, 2017
Ek aisa padosi jo behlaayega sab ka mann. Guess karo aur jeeto mauka Bigg Boss 11 live dekhne ka. #BBGuessList pic.twitter.com/spez3se833
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 19, 2017
हमीला मतलूब के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है. कोई इन्हें तुर्की की लेखिका बताता है, तो कोई इंग्लैंड में बसी पाकिस्तानी मॉडल. ट्विटर पर भी लोग इन्हें जानने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं. देखें, लोगों के कुछ ट्वीट्स:
Kon hai 🤔
— Raunak (@awesome_raunak) September 18, 2017
इस साल यह शो 1 अक्टूबर को शुरू होगा. कलर्स पर यह शो सोमवार से शुक्रवार 10-11 बजे और शनिवार और रविवार 9-10 बजे तक प्रसारित होगा.Pata nhi
— Maya Hasan🎶 (@Maya_jeNnihOLiC) September 18, 2017
बिग बॉस-11 इस दिन से होगा शुरू, जानें कंटेस्टेन्ट्स की लिस्ट
पिछले बार की तरह इस बार भी शो में सिलेब्स के साथ आम आदमी आएंगे. कहा जा रहा है कि इस बार आम आदमी को शो के लिए पैसे नहीं दिए जाएंगे और उन्हें अपने परिवार के साथ शो में आना होगा. इस साल दो घर होंगे, जहां कंटेस्टेंट्स को टास्क जीतकर लग्जरी लाइफ जीने का मौका मिलेगा.
रिपोर्टस के मुताबिक शो में ये सिलेब्स भी नजर आ सकते हैं.
अभिषेक मलिक: किसी हैंडसम हंक के बिना तो बिग बॉस अधूरा है. लड़कियों के साथ रोमांस करने वाला भी तो कोई होना चाहिए. अभिषेक मिस्टर दिल्ली रह चुके हैं और रिएलिटी शो 'स्पलिस्ट्सविला' में भी नजर आ चुके हैं. आजकल वो 'एक विवाह ऐसा भी' में दिखते हैं.
पर्ल वी पुरी: आगरा के पर्ल ने स्टार प्लस के शो 'फिर भी दिल ना माने बदतमीज दिल' से करियर की शुरुआत की थी. उस समय उनकी को-स्टार अष्मिता सूद के साथ उनके लिंक अप की खबरें आती थी. उसके बाद पर्ल ने जीटीवी का सीरियल 'सासू मां' किया. जहां उनकी को स्टार हीबा नवाब के साथ उनके अफेयर की खबरें आने लगी. उसके बाद उन्होंने लाइफ ओके का शो 'नागार्जुन' किया, जहां को स्टार करिश्मा तन्ना से उनका नाम जोड़ा गया.
सना सईद: 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान की बेटी अंजलि के रोल मे दिखी सना ने 2008 में सीरियल 'लो हो गई पूजा इस घर की' में काम किया था. उसके बाद वो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में भी नजर आई थीं.