scorecardresearch
 

BIGG BOSS 11: इस एक्ट्रेस से जलती हैं हिना खान, कहा- 8 साल से सुन रही इनकी तारीफ

बिग बॉस 11 में हिना खान लगातार विवादित बयान दे रही हैं. कभी वो साक्षी तंवर को भैंगी कहती हैं तो कभी साउथ की एक्ट्रेस को मोटी. अब उन्होंने शो पर खुलासा किया है कि वो असल जिंदगी में किस एक्ट्रेस से जलती हैं.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

बिग बॉस 11 में हिना खान लगातार विवादित बयान दे रही हैं. कभी वो साक्षी तंवर को भैंगी कहती हैं तो कभी साउथ की एक्ट्रेस को मोटी. अब उन्होंने शो पर खुलासा किया है कि वो असल जिंदगी में किस एक्ट्रेस से जलती हैं.

एक वीडियो में हिना, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा से बात करते हुए दिख रही हैं. वो दोनों से कहती हैं कि अगले दिन मेरे गुरु रोमेश कालरा का जन्मदिन है. वो मुझे हमेशा यह कहकर चिढ़ाते थे कि मोना सिंह नम्बर 1 एक्ट्रेस हैं और मैं उनके बाद आती हूं. वो अभी भी मुझसे यह बात कहते हैं.

साक्षी तंवर को भैंगी कहने पर बवाल, गौहर खान ने दिया हिना को करारा जवाब

हिना ने आगे बताया कि जब मोना अपने शो इंडिया बनेगा मंच के प्रमोशन के लिए खतरों के खिलाड़ी 8 में आई थीं, तब उन्होंने मोना से कहा था कि मैं पिछले 8 साल से इस इंडस्ट्री में हूं और हमेशा यही सुनती आई हूं कि आप मुझसे एक कदम आगे हैं.

Advertisement

हिना के दूसरे कमेंट्स पर तो उनकी काफी आलोचना हुई है, लेकिन उनकी यह बात मोना सिंह और उनके फैंस को जरूर पसंद आएगी.

BIGG BOSS: करण पटेल ने हिना खान को लताड़ा, कहा- भोली सूरत, गंदी नीयत

गौरतलब है कि हिना ने शो में जितने भी विवादित कमेंट्स किए हैं, उसके लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बहुत ट्रोल किया है. यहां तक कि करण पटेल, काम्या पंजाबी, गौहर खान और हंसिका मोटवानी ने भी ट्विटर पर हिना खान को बहुत खरी-खोटी सुनाई है.

Advertisement
Advertisement