scorecardresearch
 

आलिया भट्ट से भी आगे है हिना खान का GK, विकास गुप्‍ता रह गए हैरान

आलिया भट्ट से भी आगे है हिना खान का GK, विकास गुप्‍ता रह गए हैरान...

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

बॉलीवुड स्टार्स की जनरल नॉलेज हमेशा से लाजवाब रही है. आलिया भट्ट का नाम आते ही उनकी जनरल नॉलेज याद आ जाती है. ऐसा ही कुछ बिग बॉस की कंटेस्‍टेंट हिना खान के साथ हो गया. बिग बॉस के घर में क्‍वीज शो चल रहा था. इस दौरान हिना खान खुद को सुपर कंप्‍यूटर समझ सबसे सवाल कर रही थीं..

लेकिन यहां उनसे गलती से मिस्‍टेक हो गई. हुआ यूं कि उन्‍होंने विकास और अर्शी से पूछा कि ऐसा कौन-सा देश है जिसमें चारों ट्रॉपिक आते हैं. अर्शी खान कहती है कि ये तो बकवास है. हिना उन्हें सलाह देती हैं कि एक बार मैप देख और उसकी स्टडी कर. अर्शी ने कई गलत जवाब दिए.  हिना खान जवाब देती हैं, अफ्रीका. वहीं अर्शी खान विकास को कहती है कि देखो यह सवाल याद कर रहा है. विकास कहता है कि मैं याद नहीं कर रहा बल्कि सोच रहा हूं कि अफ्रीका कंट्री है? अफ्रीका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है. हालांकि विकास भी उनकी जीके से हैरान रह गए, और उनका सवाल ही समझ नहीं पाए.

Advertisement

बिग बॉस फैंस के लिए गुड न्यूज, शो 2 हफ्ते आगे बढ़ाने की तैयारी

सेलेब्रिटी और कॉमनर्स की थीम पर आधारित इस सीजन में हिना खान, शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, अर्शी खान, सपना चौधरी जैसे मजबूत और पॉपुलर शख्सियत शामिल हुए. अर्शी खान का जलवा तो घर से बाहर भी बना हुआ है. वह 2017 में सबसे ज्यादा गूगल सर्च की जाने वाली हस्ती बन गई हैं. सनी लियोनी के बाद गूगल ट्रेंडिंग लिस्ट में अर्शी का नाम है.

Advertisement
Advertisement