scorecardresearch
 

BIGG BOSS: अब तक का सफर देख इमोशनल हुए घरवाले, निकले आंसू

बिग बॉस 11 के विजेता का फैसला 14 जनवरी को हो जाएगा. उससे पहले चारों फाइनलिस्ट हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को उनके बिग बॉस की पूरी जर्नी दिखाई गई.

Advertisement
X
लव त्यागी के साथ हिना खान
लव त्यागी के साथ हिना खान

Advertisement

बिग बॉस 11 के विजेता का फैसला 14 जनवरी को हो जाएगा. उससे पहले चारों फाइनलिस्ट हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को उनके बिग बॉस की पूरी जर्नी दिखाई गई.

अपनी जर्नी का वीडियो देख चारों कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो गए. वीडियो में चारों फाइनलिस्ट द्वारा की गई लड़ाइयां, उनकी दोस्ती, हंसी-मजाक, डांस सबको दिखाया गया. यह सब देख तो उनका इमोशनल होना बनता है.

फिनाले की बात करें तो एक्स कंटेस्टेंट्स इसकी जम कर तैयारी कर रहे हैं. फिनाले में विकास और शिल्पा ने 'मैं नागिन तू सपेरा' गाने पर डांस करेंगे तो वहीं बंदगी और पुनीश स्विमिंग पूल में ठुमके लगाएंगे.

जेल के अंदर बैंग बैंग करते नजर आए आकाश, फिनाले में करेंगे धमाल

अर्शी और हितेन भी सॉलिड परफॉर्मेंस देते दिखेंगे. अर्शी के मैनेजर ने कहा है कि वो फिनाले में 6 लाख रुपये की ड्रेस पहनेंगी. घर में हिना खान, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी की दोस्ती बहुत अच्छी थी. फिनाले में भी तीनों एक साथ परफॉर्म करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement