बिग बॉस 11 के विजेता का फैसला 14 जनवरी को हो जाएगा. उससे पहले चारों फाइनलिस्ट हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को उनके बिग बॉस की पूरी जर्नी दिखाई गई.
अपनी जर्नी का वीडियो देख चारों कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो गए. वीडियो में चारों फाइनलिस्ट द्वारा की गई लड़ाइयां, उनकी दोस्ती, हंसी-मजाक, डांस सबको दिखाया गया. यह सब देख तो उनका इमोशनल होना बनता है.
.@eyehinakhan gets sentimental as she gets a chance to witness her amazing #BB11 journey. #BB11Finale pic.twitter.com/8ZXOw7r6ZA
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 13, 2018
Puneesh Sharma gets emotional as he re-visits his entire journey in the #BB11 house, one final time! #BB11Finale pic.twitter.com/FcFcp7OxS7
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 13, 2018
.@lostboy54 goes on an emotional rollercoaster ride as he witnesses the ups and downs of his #BB11 journey. #BB11Finale pic.twitter.com/Nxyqq1JIk2
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 13, 2018
Shilpa Shinde takes an emotional walk down memory lane as she once again witnesses everything that happened to her in the #BB11 house. #BB11Finale pic.twitter.com/RRah7xBlwd
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 13, 2018
फिनाले की बात करें तो एक्स कंटेस्टेंट्स इसकी जम कर तैयारी कर रहे हैं. फिनाले में विकास और शिल्पा ने 'मैं नागिन तू सपेरा' गाने पर डांस करेंगे तो वहीं बंदगी और पुनीश स्विमिंग पूल में ठुमके लगाएंगे.
जेल के अंदर बैंग बैंग करते नजर आए आकाश, फिनाले में करेंगे धमाल
अर्शी और हितेन भी सॉलिड परफॉर्मेंस देते दिखेंगे. अर्शी के मैनेजर ने कहा है कि वो फिनाले में 6 लाख रुपये की ड्रेस पहनेंगी. घर में हिना खान, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी की दोस्ती बहुत अच्छी थी. फिनाले में भी तीनों एक साथ परफॉर्म करते नजर आएंगे.